Delhi Weather update: दिल्ली में इस सर्दी की पहली बारिश की संभावना, बारिश के बाद बढ़ेगी ठिठुरन!
Delhi Weather update

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर को शनिवार की सुबह को स्मॉग एवं धुंध से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, दिल्ली के बाहरी इलाकों में हल्का कोहरा जरूर देखने को मिला है। इसके अलावा साथ ही सुबह सुबह के वक्त में सबसे न्यूनतम तापमान लगभग 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है। वहीं पर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक देखा जाए तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। वहीं पर साथ ही, एक्यूआई डॉट इन के अनुसार देखा जाए तो, सुबह दिल्ली का एक्यूआई तकरीबन 269 तक दर्ज किया गया, जो कि फिलहाल थोड़ा खराब श्रेणी में है।

मौसम विभाग का क्या है कहना

वहीं पर मौसम विभाग के अनुसार, रविवार की बरसात होने के बाद सोमवार को अधिकतम तापमान तकरीबन 23 डिग्री तक और वहीं पर न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इस दौरान घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है। वहीं तापमान में गिरावट का यह सिलसिला 10 दिसंबर को भी जारी रहेगा और साथ हु कोहरा भी छाया रहेगा।

छह डिग्री तक जा सकता है तापमान

इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक देखा जाए तो इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे आने वाले आगे के दिनों में लोगों को पहले से ज्यादा ठंड महसूस हो सकती है और इसके साथ ही इसके बाद दिनांक 11 दिसंबर को भी यही स्थिति रहेगी।

सर्दियों की पहली बारिश की होने की संभावना

साथ ही मौसमी उतार चढ़ाव के बीच इस रविवार को दिल्ली में सर्दियों के इस सीजन की पहली बरसात होने के पूरे आसार बताए जा रहे है। हालांकि देखा जाए तो फिलहाल यह बारिश काफी हल्की ही होने का पूर्वानुमान है, लेकिन इस हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने और ठंड के बढ़ने के पूरे आसार हैं।यूं तो दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम ने धीरे-धीरे अपनी करवट लेना शुरू कर दिया है। फिलहाल सुबह और शाम की ठंड बनी हुई है, जबकि पूरे दिन मौसम एकदम सुहाना बना रहता है।

ठिठुरन और कोहरे का दौर होगा फिर से शुरू

वहीं पर मौसम विभाग की अगर मानें तो दिल्ली में बहुत जल्द ही ठिठुरन और घने कोहरे का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है। जिसकी वजह से तापमान में तकरीबन दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

जानिए कल कितना रहा तापमान

आपको बता दें कि शुक्रवार को पूरे दिन भर धूप खिली रही और इस धूप के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी की 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पर लोधी रोड पर यह लगभग 8.3 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं पर अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा। साथ ही पालम में यह सबसे कम 22.6 डिग्री दर्ज किया गया और साथ ही हवा में नमी का स्तर 90 से 32 प्रतिशत तक रहा।

अन्य खबरे