हरियाणा में अहीरवाल क्षेत्र खास कर कि रेवाड़ी और नारनौल जिले के अंदर सात सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के अनुकूल बैटिंग पिच बनाने के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। उनकी जनसभा रेवाड़ी के सेक्टर तीन में है।
जानिए जनसभा में मौजूद रहेंगे कौनसे नेता
बता दें कि इस जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही रेवाड़ी और नारनौल की विधानसभा सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद रहेंगे। और उनके लिए ही अमित शाह आगे की बैटिंग करने के अनुकूल पिच को बनाने के लिए आ रहे हैं। इन सातों सीट पर सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है।
इन 7 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि पिछले चुनावों की तरह भाजपा के पक्ष में लहर नहीं है और जिसके चलते कांग्रेस उम्मीदवार काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में स्टार प्रचारक दोनों ही दलों से बुलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार जातीय मुद्दे पर आ चुका है। वहीं स्थानीय मुद्दे अब उम्मीदवारों के लिए मुख्य बात नहीं रही।वहीं पर, दोनों ही दलों में अब बगावती तेवर दिखाने वाले पार्टी उम्मीदवार के रास्ते का ब्रेकर भी बन रहे हैं। और ऐसे में भाजपा की ओर से अमित शाह की रैली पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक होकर लड़ने का संदेश देने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Important Links | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer | Advertise With Us | Our Author's | Career With Us
Copyright © 2023 - 2024 NCR पत्रिका. All Rights Reserved.