अब हिमाचल सरकार ने भी अपनाया योगी मॉडल: सभी रेहड़ी और पटरी वालों को अब लगानी होगी नेम प्लेट, सरकार ने जारी किए निर्देश...
अब हिमाचल सरकार ने भी अपनाया योगी मॉडल

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के मॉडल को अपनाया है। प्रदेश में हर किसी भोजनालय और फास्टफूड रेहड़ी पर ऑनर को अपना पहचान पत्र (आईडी) लगाना जरूरी होगा। इसको लेकर सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।वहीं प्रदेश में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर कहा कि हिमाचल में भी हर किसी भोजनालय और फास्टफूड रेहड़ी पर उसके ओनर की ID लगाई जाएगी ताकि वहां पर लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। बीते दिन शहरी विकास और नगर निगम की एक बैठक में इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एक बैठक में लिया गया ये फैसला

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमने यूडी यानी (शहरी विकास) और नगर निगम के साथ मिलकर एक बैठक की। इसमें यह सुनिश्चित किया गया कि लोगों को साफ सुथरा स्वच्छ भोजन बेचा जाए। जिसके बाद तमाम स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक निर्णय लिया गया है और खासतौर से उनके लिए जो कि तमाम खाने-पीने की चीजें बेचते हैं।वहीं पर विक्रमादित्य ने ये भी कहा कि लोगों ने अपनी चिंताएं और मन की शंकाएं व्यक्त कीं थीं जिन पर विचार करते हुए, हमने अब उत्तर प्रदेश की इस नीति को अपनाते हुए एक समान नीति को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें यह एकदम अनिवार्य कर दिया गया है कि सभी विक्रेताओं को अपना नाम और आईडी प्रदर्शित करना होगा और हर एक दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर को अपनी पहचान बतानी जरूरी होगी।

उत्तर प्रदेश में भी दिए गए निर्देश

वहीं पर, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या फिर गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा मंगलवार को एक हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में मौजूद सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट और इनसे संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, और सत्यापन के भी निर्देश दिए हैं और इसके साथ ही आम जनता की स्वास्थ्य-सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकता के अनुसार संशोधन के भी निर्देश दिए गए हैं।

क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने बैठक में

वहीं पर योगी आदित्यनाथ ने हुई एक बैठक में कहा था कि जूस, दाल और रोटी इन सभी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या फिर गंदी चीजों की मिलावट के जैसी घटनाएं बहुत ज्यादा वीभत्स हैं और इस तरह की घटनाएं एक आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। और प्रदेश में ऐसी कोई घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने बहुत जरूरी हैं।

अन्य खबरे