CM हिमंत सरमा पर जमकर भड़के कपिल सिब्बल: सरमा के द्वारा मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर जताई नाराजगी, जानिए पूरा मामला...
CM हिमंत सरमा पर जमकर भड़के कपिल सिब्बल

राज्यसभा के सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बुधवार को असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर अपना निशाना साधा है। कपिल सिब्बल ने हिमंत की मुसलमानों के ऊपर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई है।

जानिए कौनसी टिप्पणी पर भड़के सिब्बल?

दरअसल, हिमंत ने  कहा था कि 'मिया मुसलमानों को वो राज्य पर कब्जा नहीं करने देंगे'। अब कपिल सिब्बल ने हिमंत की इस टिप्पणी की गहरी आलोचना करते हुए कहा है कि ये एक तरह का'शुद्ध सांप्रदायिक जहर' है और इस तरह के किसी भी बयान का जवाब चुप रहकर बिल्कुल भी नहीं दिया जा सकता है।

आखिर ऐसा क्या बोले थे सरमा?

बता दें की हिमंत सरमा ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा था कि वह 'मिया मुसलमानों को असम राज्य पर कब्जा नहीं करने देंगे। सरमा विधानसभा में नागांव में हुए एक 14 वर्षीय लड़की के साथ हुए  सामूहिक बलात्कार के मद्देनजर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों के द्वारा पेश किए गए स्थगन प्रस्तावों की स्वीकार्यता पर बोल रहे थे।

कपिल सिब्बल ने बोला हमला

उनके द्वारा दी गई इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल सिब्बल ने अपने एक्स पर कहा,हिमंत का मिया मुसलमानों वाला बयान एक शुद्ध और सांप्रदायिक जहर है और ये कार्रवाई के योग्य है। इसके लिए चुप रहना कोई जवाब नहीं है।आपको बता दें कि 'मिया' शब्द का इस्तेमाल शुरू में बंगाली ज़बान बोलने वाले मुसलमानों के लिए एक अपमानजनक तरह के शब्द के रूप में किया जाता था और गैर-बंगाली भाषा बोलने वाले लोग आमतौर पर उन्हें बांग्लादेशी अप्रवासी के रूप में पहचानते हैं। हाल ही के वर्षों में समुदाय के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस शब्द को अवज्ञा के संकेत के तौर पर अपनाना शुरू कर दिया है।

अन्य खबरे