आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश!: टेंपो, ई-रिक्शा और किरायेदारों का कराए वेरिफिकेशन वही त्योहारों की मर्यादा भंग करने वालों पर?
आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए टेंपो, ई-रिक्शा चालकों और किरायेदारों का वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है और ऐसा न करने पर आरोपी को सख्त सजा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाए। सीएम ने स्पष्ट कहा है कि त्योहारों के दौरान कोई भी व्यक्ति परंपरा के खिलाफ कोई कार्य न करे और ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी जिलों में 'जनपदीय विकास उत्सव' आयोजित करने का फैसला लिया है।

सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाए

रविवार को सीएम योगी ने अपने आवास पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी दिनों में होने वाले नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर और बैसाखी जैसे त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाए। पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी 112 को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखने को कहा गया है। सीएम ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं और इस बार भी कानून-व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई हो।

भड़काऊ बयानबाजी पर सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ या शरारतपूर्ण बयान देता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने अलविदा की नमाज के समय विशेष सतर्कता बरतने और ईद पर साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा।

सीएम ने यह भी साफ किया कि शोभायात्रा या अन्य धार्मिक आयोजनों के चलते यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और सोशल मीडिया की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए।

धार्मिक स्थलों पर किए जाए विशेष इंतजाम

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या, मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर के मां शाकुम्भरी धाम और सीतापुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। ऐसे में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएं ताकि अव्यवस्था न हो।

महिला सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस को सख्त हिदायत दी कि महिला अपराधों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी मामले में ढिलाई बरती गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर भी विशेष निगरानी रखी जाए।

जीरो प्वाइंट पर रोकी जाए ओवरलोडिंग

मुख्यमंत्री ने सड़कों पर ओवरलोडिंग रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए ताकि जीरो प्वाइंट पर ही ओवरलोडिंग रोकी जा सके।

'जनपदीय विकास उत्सव' का आयोजन

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर 25, 26 और 27 मार्च को सभी जिलों में 'जनपदीय विकास उत्सव' आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जाएगी और विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।

जनहितकारी योजनाओं पर होगी चर्चा

इस उत्सव में सरकार की योजनाओं पर केंद्रित छह थीम आधारित विचार गोष्ठी और संवाद सम्मेलन होंगे  जिनमें केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं पर चर्चा होगी। साथ ही सरकार की परियोजनाओं को लेकर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी ताकि जनता को योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके।

अन्य खबरे