होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन शख्त!: शराब पीना व बेचना पड़ सकता है महंगा, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान? जानें क्या है पूरी गाइडलाइन
होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन शख्त!

नोएडा: देश भर में रंगों के त्यौहार होली को लेकर काफी धूम मची हुई है। हर कोई होली को लेकर बहुत खुश दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर तो अभी से ही होली खेलना शुरू कर दिया गया है। लेकिन इन सबके बीच जिला प्रशासन की तरफ से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। दरअसल जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले की सभी शराब की दुकानों एवं ठेकों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर रहने वाली है। साथ है होली वाले दिन तो शराब की हर दुकान पर शौकीनों को ताला ही लटका नजर आएगा। गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी शहरों तथा गांवों में होली के पर्व पर यानि 14 मार्च को शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक रहेगी।

नोएडा पुलिस ने चलाया सर्च अभियान:

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस इव आबकारी विभाग के द्वारा होली तथा रमजान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी कायम करने के लिए शहर में मौजूद सभी शराब की दुकानों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान नोएडा पुलिस के द्वारा सीसीटीवी (CCTV) कैमरों समेत तमाम तरह के अन्य बंदोबस्त को भी चेक किया गया। बता दें कि पुलिस शराब पीकर गाडी चलाने वालों लोगों तथा खुले में शराब पीने वालो सभी लोगों के खिलाफ भी एक बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई लगातार कर रही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगा बड़ा एक्शन:

इसके अतिरिक्त शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों तथा सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नोएडा पुलिस के द्वारा बीते 10 मार्च से प्रारंभ किए गए इस अभियान में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी यानि तीनों जोन में करीब 10047 व्यक्तियों को चेक किया गया है।

साथ ही आपको बता दें कि जिसमें खुले में शराब पीने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ भी धारा 292 बीएनएस (BNS) के अंतर्गत लगभग 1136 व्यक्तियों पर तथा शराब पीकर गाडी चलाने वाले लोगों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत करीब 116 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गांवों में भी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों मनाने की अपील:

आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा कुल 7114 वाहन चेक करते हुये करीब 1255 वाहनों के चालान काटे गए तथा करीब 36 वाहनों को सीज किया गया है। इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने गांव के लोगों से भी शांतिपूर्ण तरीके से होली खेलने एवं प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है।

वहीं डीसीपी तथा एडीसीपी (ADCP) ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी (ACP) तृतीय ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार के द्वारा कासना थाना क्षेत्र के ग्राम लड़पुरा समेत सिरसा तथा कई अन्य गांवों में ग्राम वासियों के साथ में मीटिंग की गई। जिसमें सभी ग्रामीणों को शांति तथा सौहार्द के साथ में होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई है।

माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा सख्त एक्शन:

पुलिस अधिकारियों के द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि होली के इस पावन अवसर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने अथवा किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर एक्शन लेते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 

अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल भी न दें, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि उन्हें नजर आए तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। पुलिस ने जनता से सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की भी अपील की है ताकि सभी लोग अपने त्यौहार को शांति एवं उल्लास के साथ मना सकें।

जगह-जगह पर पुलिस टीम कर रही है पेट्रोलिंग:

फिलहाल पुलिस पीस कमेटी के लोगों के साथ में लगातार मुलाकात करके अलग-अलग बैठक भी कर रही है तथा बताया जा रहा है कि होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का प्रयास करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।इसके साथ-साथ पुलिस के द्वारा लगातार फुट पेट्रोलिंग भी की जा रही है एवं जगह-जगह पर चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीं डीएम के द्वारा यह भी चेतावनी दी है कि प्रतिबंध के दौरान अगर कोई दुकान शराब बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाते हुए तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी, हो सीता है कि उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाए।

नाबालिगों को गाड़ी नहीं चलाने का दिया निर्देश:

आपको बता दें कि तमाम व्यवस्थाओं के अतिरिक्त नोएडा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी होलिका दहन इव होली को लेकर सभी क्षेत्रवासियों से अपील की गई है। उनका कहना है कि इस दिन सड़क यातायात के नियमों का पालन करें और तेज गति में वाहन बिल्कुल भी न चलाएं।साथ ही इस दिन शराब पीकर गाड़ी तो बिल्कुल भी ना चलाने की भी अपील की गई है। वहीं सीट बेल्ट का उपयोग करने समेत दोपहिया वाहनों पर 3 सवारी नहीं बैठाने एवं नाबालिगों को गाड़ी नहीं चलाने देने का भी निर्देश जारी किया गया है। फिलहाल जिलाधिकारी का यह आदेश होली के दिन जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा त्यौहार को शांतिपूर्व मनाने के लिए ही जारी किया गया है।

अन्य खबरे