नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्यवाही : जिले में गोमांस मिलने पर दादरी थाना प्रभारी सस्पेंड वही ACP को किया लाइन हाजिर जानें पूरा मामला…
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्यवाही

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत दिनों मिले एक कंटेनर में प्रतिबंधित पशु के मांस वाली परिवहन की घटना के ही संदर्भ में अब गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा एक बड़ा एक्शन लेते हुए दादरी थाना के प्रभारी को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एसीपी (ACP) दादरी अमित प्रताप सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

किसी भी स्थित में अवैध व्यापार नहीं किए जाएंगे बर्दास्त:

दरअसल पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के द्वारा डीजीपी (DGP) मुख्यालय की तरफ से दिए गए निर्देशों के उल्लंघन को बेहद गंभीरता से लिया गया है। वहीं इस मामले में लापरवाही करने तथा निर्देशों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर ही यह कार्रवाई की गई है। 

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार के अवैध व्यापार तथा इससे जुड़ा कोई भी अपराध किसी भी स्थिति में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

आखिर किस तरह से हुआ था इसका खुलासा:

आपको बता दें कि बीते 9 नवंबर की रात को दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर पुलिस तथा गोरक्षा हिंदू दल के द्वारा किए गए एक संयुक्त ऑपरेशन में एक कंटेनर पकड़ा गया था। जिसमें से लगभग 32 टन मांस मिला था। 

वहीं जांच के पश्चात दादरी के एसपीजे कोल्ड स्टोरेज पर भी छापा मारा गया, जहां से करीब 153 टन पैकिंग मांस बरामद हुआ था। इसके बाद 16 नवंबर को मथुरा लैब में इसकी जांच में पुष्टि भी हुई कि यह सारा मांस गोमांस ही था। तत्पश्चात 185 टन मांस को लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में करीब 30 से 40 टन नमक के साथ ही दबाकर नष्ट कर दिया गया था।

क्या कहती है विशेषज्ञों की रिपोर्ट:

दरअसल विशेषज्ञों के अनुसार एक स्वस्थ गाय से लगभग 3 कुंटल मांस निकलता है। साथ ही लैब रिपोर्ट एवं पुलिस की जांच के आधार पर ही यह अनुमान लगाया गया है कि नष्ट किया गया मांस तकरीबन 8 से लेकर 10 हजार गायों के बीच का हो सीता है। हालांकि पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

दिल्ली की यूनिवर्सल फूड एक्सपोर्ट कंपनी से आया था यह मांस:

बता दें कि पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि यह मांस दिल्ली के खालिद की यूनिवर्सल फूड एक्सपोर्ट कंपनी से लाया गया था। वहीं खालिद पर यह आरोप है कि वह पश्चिम बंगाल से इसी प्रकार गोमांस मंगवाकर यहां इसे भैंस के मांस के नाम पर अपना लेबल लगा कर सप्लाई करता था।

क्या कहा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने:

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि एक्सप्रेसवे पर लगातार ड्यूटी लगाने तथा गाड़ियों की चेकिंग करने के लिए निर्देश भी जारी करदिए गए हैं। साथ ही एक संयुक्त टीम बनाकर जिले के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी दशा में जिले में इस प्रकार के व्यापार ,अपराध तथा परिवहन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जनपद के सभी पुलिस उपायुक्त समेत पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को भी कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं

अन्य खबरे