महाकुंभ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का रेला कम होने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल शुक्रवार और शनिवार के पश्चात आज यानि रविवार की सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक हालात जस के तस बने हुए हैं।
बता दें की महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगातार जाम की समस्यायों से जुझते तथा रेंगते वाहनों के साथ साथ पैदल भी आगे बढ़ता जा रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं का उमड़ता जनसैलाब अब उन्हीं के लिए जाम का झाम बन गया है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना प्रशासन के लिए बनी चुनौती:
आपको बता दें कि प्रयागराज-लखनऊ हाईवे संपर्क मार्ग पर नवाबगंज से मलाका तथा हंड़िया-कोखराज नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की लम्बी लंबी कतारों लगी हुई है। रेंगते हुए वाहनों के साथ साथ हाईवे संपर्क मार्ग पर करोड़ो श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा से चारों तरफ त्राहिमान मचा हुआ है। अतः यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने का संदेश प्रशासन के लिए लगातार खुली चुनौती बना हुआ है।
प्रयागराज में 15 किलोमीटर तक लगा है जाम:
गौरतलब है कि प्रयागराज में चारों तरफ लगी जाम अब श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है। ऐसे में महाकुंभ पहुंचने के लिए सभी श्रद्धालुओं को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि प्रयागराज में करीब 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है।
यही नहीं इस भीषण जाम की समस्या को झेल रहे तमाम श्रद्धालुओं के साथ आम जनमानस के भी पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि उनको भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई घंटों या पूरे पूरे दिन का समय लग रहा है। फिलहाल अब इसे लोग प्रशासन की नाकामी का उदाहरण बता रहे हैं।
हाइवे पर हैं वाहनों की लंबी कतारें:
दअरसल जाम का झाम किलो 2 किलोमीटर का नहीं है, बल्कि 10 से 15 किलोमीटर तक का भीषण जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिस वजह से वहां की यातायात व्यवस्था बिल्कुल बेपटरी हो गई है।
साथ ही श्रद्धालुओं का रेला चारों तरफ देखने को मिल रहा है। जाम की समस्या से कौड़िहार, नवाबगंज, हथिगहां, टिकरी वाया संपर्क हाईवे मार्ग पर भी लंबी कतार में खड़े वाहनों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
शाम तक रेंग रेंग कर बढ़ा ट्रैफिक:
वहीं यातायात विशेषज्ञों के द्वारा महाकुंभ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को लेकर जैसा कि शुक्रवार को अनुमान जताया गया था, वह शनिवार के बाद अब रविवार को भी शहर से लेकर हाईवे तक एकदम सच होता दिखाई दिया है।
पुलिस की मशक्कत के बावजूद शहर से हाईवे तक ट्रैफिक रेंग-रेंगकर आगे बढ़ता रहा, हालांकि शाम होते ही यह बेलगाम हुआ और हाईवे पर आधा घंटे के इंतजार के पश्चात गाड़ियां आगे बढ़ पा रही थीं। हालांकि संगम नगरी में एंट्री के पश्चात लोगों को और अधिक दुश्वारियां महसूस हुईं हैं।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भी ठप पड़ा यातायात:
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ के चलते सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई हैं। सभी बड़े वाहनों को कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर ही कोखराज में रोक दिया जा रहा है। इस वजह से भी भयंकर जाम की स्थिति बन गई है।
वहीं प्रयागराज में यह जाम की स्थिति बिल्कुल भयावह है। आज रविवार को सुबह से ही करीब 40 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। गाड़ियां दिनभर सड़कों पर रेंगती रही। वहीं जाम समाप्त कराने तथा श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा मुहैया करने के लिए यातायात पुलिस के साथ साथ बड़े अफसर भी परेशान रहे।
होटल, ढाबों समेत रेस्टोरेंट में भी बढ़ी भीड़:
आपको बता दें कि हाईवे पर बढ़ती इस भीड़ की वजह से ढाबों, होटलों समेत रेस्टोरेंट में भी लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां पर भी वाहनों का घमासान मचा हुआ है। इस वजह से हाइवे पर मौजूद होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे का संचालन शनिवार को पूरी रात जारी रहा था।