कंट्रोवर्सी के बीच कुणाल कामरा ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर!: बोले- इससे अच्छा मैं मेंटल हॉस्पिटल चला जाऊं, जानें कौन है कुणाल कामरा और क्यों हैं इन दिनों चर्चा में?
कंट्रोवर्सी के बीच कुणाल कामरा ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर!

एंटरटेनमेंट: कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बेबाक अंदाज़ और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने स्टाइल में लोगों का ध्यान खींचा। इस बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने से इनकार करने का उनका तरीका चर्चाओं में है। कुणाल को बिग बॉस से ऑफर मिला है इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करके की।

बिग बॉस से मिला था ऑफर?

इस चैट में एक व्यक्ति जो खुद को ‘बिग बॉस’ के कास्टिंग डिपार्टमेंट से जुड़ा बता रहा है कामरा को शो में हिस्सा लेने का प्रस्ताव देता है। उसने लिखा, “मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग कर रहा हूं। आपका नाम सामने आया है और हमें लगता है कि आप शो के लिए एक दिलचस्प कंटेस्टेंट हो सकते हैं। यह मंच आपके असली व्यक्तित्व को सामने लाने और देशभर के दर्शकों से जुड़ने का बेहतरीन मौका हो सकता है। क्या आप इस बारे में बात करना चाहेंगे?”

मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा: कुणाल

इस पर कुणाल ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया, “मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा।” उन्होंने इस जवाब के साथ सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के एक गाने को जोड़कर इस चैट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया। जिससे यह साफ हो गया कि वह इस ऑफर में बिल्कुल भी रुचि नहीं रखते।

कौन हैं कुणाल कामरा?

कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को हुआ और पेशे से वो एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं। उनके परफॉर्मेंस में राजनीति, कैब ड्राइवर, बैचलर लाइफ और टीवी ऐड्स पर चुटकुले सबसे ज्यादा फेमस हैं। बता दें कि कुणाल ने कॉमर्स में डिग्री के लिए जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया था लेकिन उन्होंने अपने दूसरे साल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर काम करना शुरू कर दिया था और यहां लगभग 11 साल काम किया।

2013 में किया था अपना पहले स्टैंड-अप कॉमेडी शो

उन्होंने 2013 में मुंबई के कैनवस लाफ क्लब में एक शो के साथ एक स्टैंड-अप कॉमेडियन बनकर शुरुआत की। 2017 में YouTube पर अपलोड किए गए उनके एक शो के क्लिप के कारण उन्हें मौत की धमकियां मिलने लगीं। उन्होंने जुलाई 2017 में रमित वर्मा के साथ अपना टॉक-शो 'शट अप कुणाल' शुरू किया।

क्यूं चर्चा में है कुणाल कामरा?

आपको बता दें कि कामरा इन दिनों एक विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। कामरा ने अपने एक शो में बिना नाम लिए एक सीनियर नेता को ‘गद्दार’ कहा था जिसके बाद उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं और इसके साथ साथ जहां पर उनका शो होना था वहां पर भी तोड़फोड़ की गई। इसके बावजूद वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बात खुलकर रखते नजर आ रहे हैं।

अन्य खबरे