हरियाणा में बनेगी फिल्म सिटी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला!: गुरुग्राम और पिंजौर में किया जाएगा निर्माण वही हर विश्वविद्यालय में शुरू होगा फिल्म मेकिंग कोर्स और?
हरियाणा में बनेगी फिल्म सिटी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला!

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सिने फाउंडेशन, हरियाणा (विश्व संवाद केन्द्र) तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 2 दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पिंजौर तथा गुरुग्राम में जल्द ही फिल्म सिटी बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दूरदर्शन पर हफ्ते में 1 बार हरियाणवी फिल्म का प्रदर्शन करने के संबंध में भी प्रसार भारती के साथ बातचीत किया जाएगा।

हर विश्वविद्यालय में शुरू होगा फिल्म मेकिंग कोर्स:

आपको बता दें कि इसी क्रम में सीएम ने कहा कि हरियाणा के हर विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी अब दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) को दी जाएगी। साथ ही कई अन्य एक्टिविटीज के लिए भी कार्य किया जाएगा।इसके अतिरिक्त हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करने के लिए भी सुपवा शिक्षा विभाग के साथ में मिलकर इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी के द्वारा सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने की मांग पर कहा गया कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही फिल्म प्रोमोशन बोर्ड बनाया हुआ है।

हरियाणवी सिनेमा ने समाज को जागरूक करने तथा परंपराओं को संजोने का काम किया:

उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बोर्ड कला तथा सांस्कृतिक मामले के विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में नीति निर्धारण का कार्य करेगा। फिल्म सब्सिडी के संबंध में सरकार की अपनी नीति के अनुसार आगामी 30 दिनों में ही लंबित पड़े सभी 5 आवेदनों की सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सब्सिडी के लिए नए आवेदन भी मांगे जाएंगे। वहीं सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन एवं जन जागरण का भी एक सशक्त माध्यम है। हरियाणवी सिनेमा के द्वारा भी अपने सफर में समाज को जागरूक करने समेत परंपराओं को संजोने तथा नए विचारों को बढ़ाने का काम किया गया है।

हरियाणा में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए दी जाती है ऑनलाइन परमिशन:

ग़ौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सिनेमा को युवा पीढ़ी को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला सशक्त माध्यम बताया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक विषयों के साथ में सिनेमा को युवाओं तक अवश्य पहुंचाना चाहिए। इसलिए इस दिशा में सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियों को भी पहल करना चाहिए।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा राज्य में भी फ़िल्म उद्योग के लिए अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। अब इसी को मूर्त रूप देने के लिए सरकार के द्वारा हरियाणा में फिल्म एवं मनोरंजन नीति लागू की गई है। इस नीति के अंतर्गत अब फिल्मों की शूटिंग करने की ऑनलाइन परमिशन दी जाती है। जिससे मेकर्स को काफी सहूलियत मिलती है।

हरियाणा को बॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाना मुख्य मकसद:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा आगे कहा गया कि सरकार का मेन मकसद हरियाणा को हॉलीवुड, बॉलीवुड तथा दुनिया के अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनाना है। आपको बता दें कि हरियाणा में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी मौजूद थे।वहीं मूल रूप से हरियाणा निवासी तथा फिल्म अभिनेता राज कुमार राव के द्वारा भी इस अवसर पर कहा गया कि हरियाणा फिल्म महोत्सव एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो राज्य के सभी युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। इसलिए युवाओं को इस प्रकार के प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा को अवश्य निखारना चाहिए।

अन्य खबरे