वक्फ विधेयक पर केंद्र सरकार का कड़ा रुख!: अमित शाह बोले संसद के मौजूदा सत्र में ही होगा पेश, विपक्ष कर रहा गुमराह जानें क्यों हैं चर्चा में यह मुद्दा?
वक्फ विधेयक पर केंद्र सरकार का कड़ा रुख!

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में ही पेश किया जाएगा। अगस्त 2024 में इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था लेकिन अब सरकार ने इसे दोबारा लाने का फैसला किया है। शाह ने कहा कि चार अप्रैल को समाप्त होने वाले बजट सत्र में अब केवल चार कार्य दिवस बचे हैं और इसी दौरान विधेयक पेश किया जाएगा।

विपक्ष मुसलमानों को कर रहा गुमराह:शाह

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुसलमानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से किसी को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोदी सरकार संविधान के दायरे में रहकर इसमें संशोधन कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कानून से मुसलमानों के अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उनके हित पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

वक्फ कानून में बदलाव क्यों जरूरी?

शाह ने कहा कि सरकार को मौजूदा कानून में संशोधन इसलिए करना पड़ा क्योंकि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के तहत ऐसा कानून बनाया था जो संविधान की भावना के खिलाफ था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए वक्फ एक्ट में ऐसे प्रावधान जोड़े जो न्यायसंगत नहीं थे। शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार वक्फ कानून को पूरी तरह संविधान के अनुरूप ला रही है ताकि सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार हो।

विवादित संपत्तियों को वक्फ घोषित करने का मामला

अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा विवादित संपत्तियों को वक्फ घोषित करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 123 प्रमुख स्थानों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया जबकि प्रयागराज में ऐतिहासिक चंद्रशेखर आजाद पार्क को भी वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया। शाह ने कहा कि इस तरह की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में फिर सत्ता में लौटेगा राजग: शाह

बिहार की राजनीति पर बोलते हुए गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक बार फिर बड़े जनादेश के साथ सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा, जदयू और सहयोगी दल मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में गठबंधन की कई बैठकें हुई हैं जिससे राजग की स्थिति और मजबूत हुई है।

विकास के लिए किए गए कई महत्वपूर्ण काम

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई अहम काम किए हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता इन विकास कार्यों को देखकर एक बार फिर राजग को सत्ता में लाएगी। बिहार में अक्टूबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है जहां फिलहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार है।

अन्य खबरे