बुधवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद जलभराव तथा जाम ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है। नोएडा के अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद तथा हापुड़ के तमाम क्षेत्रों में जलभराव के कारण सड़कों पर देर रात तक लोगों को भरी जाम की समस्या का सामना करना पड़ा है।
वहीं नोएडा में वाहनों के पहिये बिल्कुल थम गए। 4 से 5 किलोमीटर की दूरी को तय करने में फिलहाल वाहन चालकों को घंटों का समय लग रहा है।
इन जगहों पर जाम से जूझ रहे लोग:
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में बुधवार की शाम से लेकर रात तक लगभग 130 mm की बारिश हुई। जिस वजह से यहां की सड़कें तालाब बन गईं हैं। आपको बता दें कि नोएडा में NH-9, सेक्टर-14 चिल्ला बॉर्डर, DND फ्लाईओवर, सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-57 लेबर चौक, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-66 मामूरा, सेक्टर 37, सेक्टर 62 मॉडल टाउन, सेक्टर-18 GIP अंडरपास तथा सेक्टर-37 के आसपास भी लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है।
गाजियाबाद की सड़कों पर भी भरा पानी:
वहीं गाजियाबाद में भी कुछ घंटे की ही बारिश में शहर के कई क्षेत्र बिल्कुल जलमग्न हो गए। जिसमे बारिश के कारण NH-9 बम्हेटा अंडरपास, आइपीईएम कालेज अंडरपास, राहुल विहार अंडरपास सहित लालकुआं दिल्ली मेरठ रोड, प्रताप विहार, विजयनगर समेत कई क्षेत्रों में भी जलभराव हो गया।
वहीं हापुड़ में भी बारिश की वजह से शहर की कई कॉलोनियों में 2 फीट तक पानी भर गाया है। जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
ड्रेनेज सिस्टम ने खोली प्राधिकरण की पोल:
दरअसल शहर में भारी बारिश के बाद प्राधिकरण की पोल खुलकर सामने आ गई। प्राधिकरण के द्वारा मानसून से पहले नालों की सफाई का दावा किया गया था। ड्रेनेज सिस्टम के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के वादे किए गए। नालों की साफ सफाई को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए। लेकिन बारिश में उनके सारे दावे धुल गए और अंत में वही पुराना नजारा ही देखने को मिला।
बारिश के कारण शहर का ड्रेनेज सिस्टम ही पूरी तरह से चरमरा गया है। सीवर लाइन अब उफान मारने लगी हैं। सड़कों पर भी भारी जलभराव हो गया है। वहीं पानी जमा होने के कारण कार्यालय से निकले लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। शाम 6-7 बजे के निकले लोग देर को अपने घर पहुंच रहे हैं।
कई सेक्टरों के घरों में घुसा पानी तथा सोसायटियों में बेसमेंट भी डूबे:
कई सेक्टरों में भूतल वाले घरों में तो काफी पानी घुस गया। वहीं सोसायटियों के बेसमेंट बिल्कुल डूब गए। इस प्रकार पूरा का पूरा शहर फिलहाल जलमग्न हो गया है।
वहीं गांवों में तो अधिकतर घर पानी से लबालब हो गए हैं।
सेक्टर-34 में धवलगिरी तथा उदयगिरी सहित अन्य सोसायटी भी पानी में डूब गई हैं। सेक्टर-11, सेक्टर-22 तथा सेक्टर-71 में शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-53 में कंचनजंघा अपार्टमेंट तथा सेक्टर-55 सहित अन्य सेक्टरों में भी भारी जलभराव रहा। वहां हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
बारिश के कारण भरभराकर गिरी जिम की छत:
वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश होने की वजह से एक जिम की छत भी गिर गई। जिसकी चपेट में 2 लोग आ गए। हालांकि आनन फानन में उन दोनों युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया। बता दें कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आइए जानते हैं कि कैसे हुआ हादसा:
यह हादसा नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुआ है। जहां तुगलपुर के पास Pump Up Arena नाम का एक जिम मौजूद है। बता दें कि जिम में कुछ युवक एक्सरसाइज कर रहे थे और उसी दौरान जोरदार बारिश भी शुरू हो गई। देखते ही देखते कुछ देर बाद जिम की छत अचानक से भरभराकर नीचे गिर गया।
छत गिरते के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया तथा उस छत की चपेट में 2 युवक आ गए। इस घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर वहां पहुंची।
जिसके बाद पुलिस तथा स्थानीय लोगों के द्वारा मलबे की चपेट में आए उन दोनों युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उन दोनो युवकों का उपचार चल रहा है।
क्या कहा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने:
हादसे के बाद नॉलेजपार्क के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने यह बताया कि बारिश के चलते ही एक जिम की छत गिर गई थी। जिसमें 2 युवक दब गए थे। जिनकी पहचान विशाल पुत्र ओसीहार ग्राम बहरिया के निवासी हैं। जिनका थाना उचका तथा जिला गोपालगंज बिहार है। तथा उनका वर्तमान पता तुगलपुर, थाना नॉलेज पार्क के रूप में की गई है।
वहीं दूसरे युवक की पहचान आकाश पुत्र मुकेश निवासी एटा जिसका वर्तमान पता तुगलपुर, थाना नॉलेज पार्क के रूप में की गई है। वह दोनो घायल हो गये है। हालांकि उपचार हेतु उनको अस्पताल भेज दिया गया है।