नोएडा में लगा वाटर एटीएम: अब कार्ड डालते ही मिलेगा स्वच्छ एवं ठंडा पानी, आइए जानते है आखिर किसे कहते है वाटर एटीएम?
नोएडा में लगा वाटर एटीएम

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने नोएडा में दो स्थानों पर वाटर एटीएम का उद्घाटन किया है। इन एटीएम में कार्ड लगाते ही नागरिकों को साफ और ठंडे पानी की आपूर्ति नि:शुल्क रूप से प्राप्त होगी।

कहां लगाया गया वाटर एटीएम? 

प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने क्रमशः नोएडा सेक्टर 37 के हरिजन बस्ती के पास और सेक्टर 35 मोरना बस स्टैंड के पास इन दोनों वाटर एटीएमों का उद्घाटन किया है। इन वाटर एटीएम की क्षमता 1000 लीटर प्रति घंटा बताई गई है।

क्या होता है वाटर एटीएम? 

पीने के पानी की गुणवत्ता में लगातार आ रही कमी की वजह से वाटर प्यूरीफायर RO का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। RO का खर्च वहन कर पाना सभी के लिए संभव नहीं होता है। अतः सरकार द्वारा ऐसे लोगों को वाटर एटीएम की सहायता से पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

इस तरह वाटर एटीएम एक सामुदायिक RO की तरह कार्य करता है। इस वितरण प्रणाली से स्मार्ट कार्ड, सिक्के या मैन्युअल प्रणाली जैसे माध्यमों से स्वच्छ एवं ठंडे जल की प्राप्ति की जा सकती है। नोएडा में लगाए गए इन वाटर एटीएम से नि:शुल्क जल की प्राप्ति की जा सकेगी।

कैसे करेगा यह पानी को साफ? 

पानी को फिल्टर करने के लिए इस वाटर एटीएम में सेंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन, 5-10 माइक्रोन फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन जैसी कई प्रक्रियाएं मौजूद है। साथ ही वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड एवं अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए RO की भी व्यवस्था की गई है।

कार्ड लगाने पर मिलेगा पानी

नोएडा में लगे इस वाटर एटीएम में ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वैंडिग मशीन लगाई गई है। इसमें दो वैंडिंग मशीन लगी हुई है। इसमें से एक मशीन 20 लीटर प्रति कार्ड, वहीं दूसरी 1 लीटर प्रति कार्ड की क्षमता वाली मशीन है। जल विभाग इस वाटर एटीएम को सुबह 7 से 12 बजे तक एवं शाम को 5 से 8 बजे तक प्रतिदिन चलाएगा।

अन्य खबरे