नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क स्थापित होने जा रहा है। यह पार्क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 48 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा जहां सेमीकंडक्टर डिस्प्ले ड्राइवर इंटीग्रेटेड सर्किट और आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली का काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट (एचसीएल) और ताइवान की फॉक्सकॉन ज्वाइंट वेंचर में बनाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट (एचसीएल) के सीएफओ और कंपनी सचिव पवन कुमार दानवर को सेक्टर-28 में 48 एकड़ जमीन का आवंटन पत्र और लेआउट प्लान सौंपा है।
खुलेंगे रोजगार के नए अवसर
इस सेमीकंडक्टर पार्क में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है जिससे करीब 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
एचसीएल को सेक्टर-10 में चाहिए थी जमीन
वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट ने पिछले साल मई में उत्तर प्रदेश सरकार को सेक्टर-10 में 50 एकड़ भूमि पर सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था। इस पर यीडा ने एचसीएल को भूमि आवंटित करने का फैसला किया था लेकिन वहां अभी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कंपनी की जल्दी जमीन उपलब्ध कराने की मांग की वजह से प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में 48 एकड़ भूमि आवंटित कर दी।
जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा
सेक्टर-28 में प्राधिकरण पहले ही जमीन अधिग्रहण कर चुका है और किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। कई औद्योगिक इकाइयों को भी जमीन आवंटित की जा चुकी है जिससे इस क्षेत्र को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को मजबूती मिलेगी।
सरकार दे रही है बड़े प्रोत्साहन पैकेज
उत्तर प्रदेश सरकार सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 8,500 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पैकेज लेकर आई है। इसके तहत भूमि पर 75% तक की सब्सिडी, पूंजीगत अनुदान, ब्याज में छूट, सस्ती बिजली, पर्याप्त पानी की उपलब्धता, एसजीएसटी में छूट, ड्यूल पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति और उत्कृष्टता केंद्र जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।