उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज यानि 7 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रही हैं। जिसको देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच जारी रहेगी एडवाइजरी:
बता दें कि यह एडवाइजरी सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक जारी रहेगी। ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए अपने घर से निकलने से पहले उन्हें सारे रूट का पता होना बेहद जरूरी है, वरना आप या तो घंटों तक जाम में फंसे रहेंगे या फिर आपका रास्ता काफी लंबा हो सकता है।
इन रास्तों का किया जा सकता है उपयोग:
दरअसल इस दौरान आप दूसरे रास्तों का उपयोग कर सकते हैं। जैसे गौतम बु़द्ध यूनिवर्सिटी से लेकर चूहडंपुर, IFS विला, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर तथा नासा गोलचक्कर से लेकर शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा तक।
वहीं नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक, जीरो प्वाइट (आगरा से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर उतरने वाले कट तक) हरनंदी कट तथा सेक्टर-152, 132, सेक्टर 128।
इसके अतिरिक्त इन मार्गों का भी करें इस्तेमाल:
सेक्टर 126, सेक्टर 125 कट तथा चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल यू-टर्न, गन्दा नाला तिराहा, GIP से लेकर दलित प्रेरणा स्थल की तरफ उतरने वाला लूप।
इसी प्रकार रजनीगंधा से लेकर DND टोल की तरफ जाने वाले मार्ग के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से थोड़े समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:
आपको बता दें कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सकुशल अपने गंतव्य को भेजा जाएगा। ऐसे में सभी शहरवासी डायवर्जन प्लान को देखकर ही बाहर निकलें। वहीं DCP ट्रैफिक यमुना प्रसाद का यह कहना है कि असुविधा से बचने के लिए इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग अवश्य करें।
इसके साथ ही जानकारी के लिए यातायात पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9971009001 तथा वाट्सएप नंबर 7065100100 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल @noidatraffic से भी संपर्क कर सकते हैं।