नोएडा: होली के मौके पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है। जिसमें जिले भर में 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और 984 जगहों पर होलिका दहन होगा। सुरक्षा को बेहतर तरीके से संभालने के लिए पूरे नोएडा को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है। खासतौर पर संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके।
सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है बैठकें
पुलिस प्रशासन ने होली से पहले 181 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और 329 ग्राम सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। इसके अलावा 70 से ज्यादा शांति समिति की बैठकें भी हो चुकी हैं जिसमें धर्मगुरु और समाज के प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी व्यक्ति पर संदेह हो कि वह होली के दौरान शांति भंग कर सकता है तो तुरंत सूचना दें।
संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी
नोएडा पुलिस ने 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट इलाकों को चिह्नित किया है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। डीसीपी और एडिशनल डीसीपी अपने-अपने जोन की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि एसीपी और थाना प्रभारी सेक्टर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इसके अलावा 26 मोबाइल क्यूआरटी और दो कंपनियां अर्धसैनिक बलों की भी तैनात रहेंगी।
विशेष आयोजनों के लिए प्रशासन के विशेष इंतजाम
होली पर जारचा और दनकौर क्षेत्र में पारंपरिक शोभायात्रा और जुलूस निकलेंगे। थाना बादलपुर क्षेत्र में भी एक बड़ा आयोजन होगा जहां एक हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है। इन आयोजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।
नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस टीमें ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेंगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के बैठने या नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर वाहन सीज कर दिया जाएगा। सभी पीसीआर वैन, यातायात पुलिस और पीआरवी गाड़ियां लगातार गश्त करती रहेंगी।
सीसीटीवी से रखी जाएगी ट्रैफिक पर नजर
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
कौन-कौन संभालेगा मोर्चा
होली पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11 मजिस्ट्रेट, 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 सब-इंस्पेक्टर, 100 महिला सब-इंस्पेक्टर, 1850 सिपाही, 550 महिला सिपाही और 350 होमगार्ड तैनात रहेंगे। इनके अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बल भी अलर्ट पर रहेंगे।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
होली के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया की निगरानी करेगी और गलत पोस्ट करने वालों को तुरंत चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।