दीवाली की सुबह आसमान में छाई स्मॉग की मोटी परत: 350 से ऊपर गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, दमघोंटू हुई हवा, पूरी खबर जानें विस्तार से…
दीवाली की सुबह आसमान में छाई स्मॉग की मोटी परत

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में दीपावली का त्यौहार सभी लोगों ने धूमधाम से मनाया, इसके साथ ही रात भर जमकर आतिशबाजी भी की गई। जिस वजह से यहां प्रदूषणतक स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।आपको बता दें कि सुबह सुबह लोगों को यहां आसमान में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई दिखाई दी। वहीं कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता भी बेहद खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है। जिसकी वजह से नोएडा की हवा भी दमघोंटू हो गई।

350 से ऊपर दर्ज किया गया AQI:

दरअसल नोएडा एक्सटेंशन की बात करें तो यहां सुबह 7 बजे के आंकड़े बताते हैं कि नोएडा के कई हिस्सो में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक पाया गया। जहां AQI भी 350 से उपर ही दर्ज किया गया।इसी प्रकार नोएडा एक्सटेंशन समेत यहां के कई सेक्टरों में भी प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ गया है। जैसे नोएडा सेक्टर 62 की बात करें तो यहां का AQI 355 के पार हो गया है।

सड़कों पर विजिबिलिटी का स्तर भी घटा:

इसके साथ ही जमकर हुई आतिशबाजी की वजह से पूरे शहर में स्मॉग फैलाने के कारण से अब वहां की सड़को पर विजिबिलिटी सिर्फ 500 मीटर के आस पास ही रह गई है। बता दें कि प्रदूषण के कारण यहां रहने वाले लोगो को सांस लेने मे भी लगातार तकलीफ हो रही है।

नहीं मिला मौसम का साथ:

आपको बता दें कि दिवाली के पश्चात प्रदूषण की स्थिति हवा के फैलाव पर भी निर्भर करती है। लेकिन इस वर्ष दिवाली के मौके पर मौसम का भी साथ नहीं मिला। दरअसल हवा नहीं चलने की वजह से प्रदूषण की स्थिति फिलहाल अब और चिंताजनक हो गई है।

नहीं दिखी तापमान में गिरावट:

इसके अतिरिक्त इस बीच तापमान में भी अनुमान के मुताबिक गिरावट शुरू नहीं हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब 4.9 डिग्री अधिक है। इन कारणों से भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य खबरे