10 अक्टूबर को चमकेगी 361 लोगों की किस्मत: प्राधिकरण निकालेगा आवासीय भूखंड का लकी ड्रॉ, जानें किसे मिलेगा मौका…
10 अक्टूबर को चमकेगी 361 लोगों की किस्मत

ग्रेटर नोएडा में 10 अक्टूबर की तारीख को 361 लोगों के भाग्य का फैसला हो जायेगा। दरअसल यमुना प्राधिकरण के द्वारा अपने क्षेत्र में कुल 361 भूखंडों हेतु लिए गए आवेदनों का 10 तारीख को लकी ड्रा किया जाएगा। बता दें कि कई टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। साथ ही इस ड्रा को हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में ही किया जाएगा। वहीं ड्रॉ में सभी प्रतिभागियों को आने की जरूरत भी नही पड़ेगी, क्योंकि चैनलों के माध्यम से ही अपने घर बैठे भी ड्रॉ को लाइव देख सकते हैं।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:

दरअसल यमुना प्राधिकरण के द्वारा कुल 361 भूखंडों के लिए एक योजना निकाली गई थी। जिसके बाद इन सभी आवासीय भूखंडों के लिए देश के कोने-कोने से करीब 2 लाख से अधिक लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था। वहीं इतनी भारी संख्या में आवेदन होने के कारण यमुना प्राधिकरण के द्वारा अबकी बार ड्रा निकालने हेतु एक स्मार्ट एक्सपो मार्ट को चिन्हित किया गया है।यह ड्रा प्रक्रिया 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होकर अंतिम भूखंड के आवंटन तक लगातार जारी रहेगी।
वहीं आवेदकों की अधिक संख्या होने के कारण प्राधिकरण के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि एक्सपो मार्ट के अंदर कई चैनलों तथा रिटायर्ड जज की निगरानी में ही यह ड्रॉ निकाला जाएगा।वहीं इस ड्रॉ को निकालने के लिए हजारों की संख्या में वहां पर लोग भी आ सकते हैं। इसके लिए भी यमुना प्राधिकरण के द्वारा अभी से ही पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही लोगों को बैठने के लिए तथा आने-जाने में उन्हे कोई भी परेशानी नहीं हो इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।

ड्रॉ को निकालते वक्त रखी जायेगी ट्रांसपेरेंसी:

वहीं ड्रॉ को निकालते समय ट्रांसपेरेंसी को बनाए रखने के लिए यमुना प्राधिकरण के द्वारा अबकी बार पर्चियों के लिए एक बड़ा बॉक्स बनाया गया है, जिससे कि पर्ची निकालने वाले सभी बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही वहां पर मौजूद सभी लोगों को भी आसानी से अपनी पर्ची निकलते हुए दिखाई दे, इसके लिए भी प्राधिकरण ने बॉक्स को बड़ा बनाया है। बता दें कि प्राधिकरण ने स्कूल के बच्चों को भी वहां आमंत्रित किया है क्योंकि ड्रॉ बॉक्स के अंदर से निकली जाने वाली पर्ची स्कूल के छोटे बच्चों के द्वारा ही निकाली जायेगी।इसके अतिरिक्त ड्रा प्रक्रिया की पूरी निगरानी के लिए नियुक्त जूरी में हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश समेत 2 सेवानिवृत IAS अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं तैयारी के लिए OSD की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति भी गठित की गई है।

यीडा ने 5 जुलाई को निकाली थी आवासीय भूखंड योजना:

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण के द्वारा 5 जुलाई को कुल 361 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली गई थी। वहीं योजना में अब तक के सबसे अधिक यानि 2,02,822 आवेदन मिले हैं। इसलिए प्रक्रिया की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए दूरदर्शन पर इसका सीधा प्रसारण का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भी इंटरनेट मीडिया के अन्य कई प्लेटफार्म पर इसका सीधा प्रसारण होगा। 

जानते हैं कि क्या कहा CEO अरुणवीर सिंह ने:

CEO डा. अरुणवीर सिंह ने यह दावा किया है कि ड्रा प्रक्रिया के संपन्न होने के 72 घंटों के भीतर ही असफल आवेदकों की पंजीकरण राशि भी उनके खातों में लौटा दी जाएगी।वहीं ड्रा में शामिल होने हेतु आवेदकों की पात्रता की जानकारी हेतु उनकी सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। तत्पश्चात् आवेदन अपनी आवेदन संख्या के माध्यम से यह जान सकेंगे कि उन्हें ड्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा अथवा नहीं।

एक मुश्त भुगतान करने वालों को ही ड्रा में शामिल होने का मिलेगा मौका:

आपको बता दें कि योजना में 361 भूखंडों के सापेक्ष मिले सभी आवेदनों में एक मुश्त भुगतान का ही विकल्प चुनने वालों की संख्या बहुत अधिक है। इसलिए इस ड्रा में उन्हें ही शामिल होने का मौका दिया जायेगा। फिलहाल किस्तों में भुगतान का विकल्प चुनने वाले आवेदकों को इस ड्रा में शामिल होने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है।

अन्य खबरे