हर्ष फायरिंग का बढ़ता खतरनाक चलन: बारात में चली गोली से बाल्कनी में खड़े मासूम की मौत, पुलिस ने दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को थाने में बिठाया? जांच जारी...
हर्ष फायरिंग का बढ़ता खतरनाक चलन

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीते रविवार की देर रात को शादी समारोह में बारात चढ़ने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल शादी में हर्ष फायरिंग की वजह से एक 2.5 साल के मासूम के सिर में गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि गोली उस मासूम, जिसका नाम अंश था, के सिर के आरपार हो गई। हालांकि यह गोली किसने चलाई थी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस के द्वारा वहां लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। 

बाल्कनी में खड़े होकर देख रहा था बारात:

दरअसल पुलिस के अनुसार अंश का परिवार अगाहपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में बारात चढ़ने के दौरान किसी के द्वारा अचानक से फायरिंग की गई थी। जिस वजह से गोली सीधे बच्चे को जाकर लगी और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया है कि बच्चे का परिवार तो इस समारोह में शामिल भी नहीं हुआ था। बल्कि वह सभी अपने घर की बाल्कनी में खड़े होकर उस बारात को देख रहे थे, वहीं उसके साथ में बच्चा भी मौजूद था तभी अचानक गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी।

अस्पताल ने किया मृत घोषित:

वहीं जब अचानक बच्चे के सिर में गोली लगी तो वहां हड़कंप मच गया क्योंकि गोली बच्चे के सिर के पार निकल गई थी। इसलिए गोली लगने के साथ ही शादी समारोह भी रुक गया और वहां हड़कंप मच गया। बरात के सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल रूप से वहां पहुंची लेकिन तब तक बच्चे के पिता विकास बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए आगे भेज दिया गया है।

समारोह में बन रही वीडियो ग्राफी फुटेज को चेक कर रही है पुलिस:

बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। वहीं शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए लोगों से भी जानकारी जुटाई है। फिलहाल अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली कि आखिर गोली किसने चलाई थी?वहीं पुलिस के द्वारा समारोह में बनाई रही वीडियो ग्राफी को भी चेक किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि देश में हर्ष फायरिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे है। जिससे आए दिन कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। 

आखिर क्‍या होती है हर्ष फायरिंग:

दअरसल हर्ष फायरिंग को अंग्रेजी में “Celebratory gunfire” कहा जाता है। बता दें कि किसी भी खुशी के मौके पर अथवा त्‍यौहार के मौके पर हर्ष फायरिंग करना आम बात है। वहीं अमेरिका जैसे कई देशों में क्रिसमस और न्‍यू ईयर के अवसरों पर हर्ष फायरिंग का काफी चलन है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां अक्‍सर शादी समारोह के मौकों पर हर्ष फायरिंग अधिक देखने को मिलती है। लेकिन आपको बता दें कि देश में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यानि ऐसा करना एक दंडनीय अपराध माना जाता है।

हर्ष फायरिंग की वजह से चली जाती हैं कई जानें:

आपको बता दें कि सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी हर्ष फायरिंग की वजह से कई लोगों की जानें चली जाती है। वहीं अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि त्‍योहार जैसे मौकों पर अचानक गोली चलने से जब यह किसी को भी लगती है तो उसको जल्दी इलाज नहीं मिल पाता है, इस स्थिति में ही उनकी मौत हो जाती है। इसके अतिरिक्त इस तरह की हर्ष फायरिंग में तमाम घरों को भी काफी नुकसान पहुंचता है।

अन्य खबरे