जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना होगा साकार: यमुना प्राधिकरण ने लांच की आवासीय भूखंड योजना, जानें आवेदन प्रक्रिया...
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना होगा साकार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में YEIDA यानि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा नोएडा हवाई अड्डे के समीप घर बनाने का मौका उपलब्ध कराया गया है। 

दरअसल यीडा के द्वारा शुक्रवार के दिन कुल 361 आवासीय भूखंडों की योजना को लॉन्च कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि भूखंड योजना में सेक्टर-16, 18 तथा 20 एवं 22D में 7 अलग-अलग आकार के प्लॉट हैं। 

आवेदक अगले महीने की 5 अगस्त तक इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। जिसके बाद 20 सितंबर को इसके लिए ड्राॅ निकाले जाएंगे।

प्रस्तावित कीमत का 10% जमा करना होगा रजिस्ट्रेशन में

प्राधिकरण के अनुसार आवंटी को पंजीकरण में कुल प्रस्तावित कीमत का 10 प्रतिशत जमा करना होगा और सितम्बर माह में होने वाले ड्रॉ में जिनके नाम आयेंगे, उन आवेदकों को 60 दिनों के भीतर शेष भुगतान करना होगा।

भूखण्ड योजना के करीब है एयरपोर्ट और फिल्म सिटी:

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह में एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से पहले ही इस योजना के आ जाने से इसके लिए काफी बड़ी संख्या में आवेदन होने की भी उम्मीद है।

वहीं जिन क्षेत्रों में भूखंड योजना लाई गई है, वहां से फिल्म सिटी तथा एयरपोर्ट की दूरी लगभग 10 किलोमीटर ही है।

 उन्होंने बताया कि 361 प्लॉट में से कुल 63 भूखंड उन किसानों के लिए आरक्षित किए जायेंगे जिन्हें 17.5 प्रतिशत का लाभ दिया जाना है।

YEIDA 30 हजार से अधिक आवासीय प्लॉटों का कर चुका है आवंटन:

बता दें कि इससे पहले YEIDA के द्वारा साल 2023 के अक्टूबर माह में आवासीय भूखंड योजना निकाली गई थी। जिसमे करीब 450 प्लॉटों की स्कीम के तहत सवा लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा आवेदन किए गए थे। 

इन आवेदनों में से अभी तक यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न सेक्टरों में तकरीबन 30 हजार से भी ज्यादा आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया जा चुका है।

ड्राॅ में नाम नहीं आने पर आवेदक का पैसा होगा वापस

बता दें कि ड्राॅ में प्लॉट का आवंटन होने के बाद अगले 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान नहीं करने वाले सभी आवंटियों पर 61वें दिन से ही पेनल्टी लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए आवेदन करते समय प्लॉट की पूरी कीमत का 10 प्रतिशत हिस्सा जमा करना होगा। 

वहीं दूसरी तरफ यदि ड्राॅ में नाम नहीं आता है तो एक महीने के भीतर पैसा वापस असफल आवेदको के खाते में चला जाएगा।

 उन्होंने बताया कि इस योजना में बैंकों के द्वारा EMD यानि अर्नेस्ट मनी डिपाजिट अथवा पंजीकरण के लिए निर्धारित की गई राशि को लोन करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

आइए देखते हैं एक नजर में पूरी योजना

SL. No. Size of Plots. (in, Sqm.) Total Plots Farmers Category (17.5%) Functional Ind/Inst/Comm. units category (5%) General Category (77.5%) SC/ST (Registration Amount) Others
(Registration Amount)
1. 120 84 15 04 65 155400 3,10,800
2. 162 77 13 04 60 2,09,790 4,19,580
3. 200 03 1 0 02 2,59,000 5,18,000
4. 300 131 23 07 101 3,88,500 7,77,000
5. 500 40 07 02 31 6,47,500 12,95,000
6. 1000 18 03 01 14 12,95,000 25,90,000
7. 4000 08 01 00 07 51,80,000 1,03,60,000
  Total 361 63 18 280  

अन्य खबरे