उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में हाजीपुर के खसरा संख्या-412 पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए गई प्राधिकरण की टीम के साथ लोगों के द्वारा मारपीट की गई। बता दें कि प्राधिकरण के कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि अतिक्रमण कर्ता के द्वारा पहले तो अपने ऊपर डीजल डाला गया फिर बाद में प्राधिकरण के 2 प्रबंधकों के ऊपर भी डीजल फेंका गया।
नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 8 के अवर अभियंता के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत थाना सेक्टर- 39 की पुलिस से की गई। फिलहाल ACP प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया है कि प्राधिकरण के कर्मचारियों पर डीजल फेंकने वाली बात गलत है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण से मिली शिकायत के बाद हमारे द्वारा जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।
पहले भी 5 से अधिक बार कराया गया था अवगत:
दरअसल नोएडा के हाजीपुर में खसरा नंबर-412 नोएडा प्राधिकरण की अर्जित तथा कब्जा प्राप्त भूमि है। वहीं मास्टर प्लान 2031 के अनुसार भी यह नियोजित जमीन है। प्राधिकरण के द्वारा की गई अपनी शिकायत में यह बताया गया है कि सुनील त्यागी, मनोज नेहरा तथा नवीन नेहरा के द्वारा इस जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था।
जिसके बारे में प्राधिकरण के द्वारा 5 से अधिक बार क्रमशः 17 अगस्त वर्ष 2022, 18 सितंबर वर्ष 2023, 9 अक्टूबर वर्ष 2023, 29 नवंबर वर्ष 2023, 12 जनवरी वर्ष 2024 तथा 3 जुलाई 2024 को पुलिस को अवगत कराया गया था।
रातोंरात करते है अवैध निर्माण:
प्राधिकरण ने बताया कि इतनी बार अवगत कराने के बावजूद भी इन लोगों की तरफ से लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है। हमारे द्वारा समय समय पर यहां पर अवैध निर्माण रुकवाया भी गया है। लेकिन यहां पर रातों रात फिर से निर्माण कर लिया जाता है।
इसी क्रम में बीते शनिवार को वर्क सर्किल - 8 तथा भू लेख विभाग एवं स्थानीय पुलिस के साथ उक्त खसरा संख्या पर गए थे। जहां पर बिल्डिंग के अंदर हो रहे अवैध निर्माण को हमारे द्वारा ध्वस्त करने का प्रयास किया गया।
तेल डालकर जलाने की दी धमकी:
इसी दौरान बिल्डिंग के भीतर पहले से मौजूद लगभग 3 लोगों में 1 ने वर्क सर्किल के स्टॉफ को वहीं पर धक्का दे दिया और उसे साथ गाली गलौज भी करके लगा।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा अपने ऊपर तथा वर्क सर्किल के 2 ऑन ड्यूटी आफिसर दीपक कुमार एवं रोहित सिंह पर डीजल डालकर उनको जलाने के लिए धमकाया गया।
प्राधिकरण ने बड़े हादसे को लेकर किया आगाह:
यह देखते हुए प्राधिकरण की टीम को वहां से तत्काल रूप से वापस आना पड़ा। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया है कि खसरा संख्या 412 पर अवैध तरीके से बेसमेंट की खुदाई के कारण उसके पास वाली इमारत में भी दरार आ रही है। ऐसे में किसी वक्त कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।