नोएडा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक सख्श अपनी कार से छात्रों को कुचलने का प्रयास कर रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
वीडियो को आधार बना कर पुलिस ने थार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं दूसरी ओर इसी मामले में यातायात विभाग के द्वारा भी थार चालक के ऊपर पर 35 हजार रुपये का चालान किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रिंस मावी के रूप में की है। जो हरी नगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास मौजूद थार को भी बरामद किया तथा उसे सीज कर दिया गया है।
काली फिल्म लगी थार का 7 सेकेंड का वीडियो वायरल:
आपको बता दें कि सेक्टर-125 में स्थित निजी विश्वविद्यालय के सामने ही सड़क पर थार के द्वारा यह स्टंट किया गया। जिसके बाद स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काली फिल्म लगी हुई थार से कुछ छात्रों को कुचलने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद 7 सेकंड के इस वीडियो को जब लोगों के द्वारा देखा गया तो थार चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सभी मांग करने लगे।
वीडियो में अपशब्दों का भी किया जा रहा है प्रयोग:
वायरल वीडियो में तेज आवाज के साथ ही शख्स के द्वारा कई अपशब्द भी बोले जा रहे हैं। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि थार गाड़ी के सामने से आ रही युवती यदि सही समय पर तुरंत आगे से नहीं हटती तो शायद चांस था कि गाड़ी के द्वारा उसे कुचल दिया जाता।
पुलिस ने बताया है कि शख्स के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से यह पूरा वाकया हुआ है वह हरियाणा की नंबर वाली एक थार गाड़ी है। इसी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
स्टंट की वजह से लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला:
ACP प्रवीण कुमार सिंह ने इस पूरे मामले के बारे में बताया कि बीते शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो कुल 7 सेकंड का है।
उन्होंने बताया कि निजी विश्वविद्यालय के आसपास लगातार ही रहे स्टंट तथा मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद नोएडा पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में कई विशेष अभियान भी चलाए गए हैं।
प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क पर स्टंट करने के कारण चल रहे लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला गया है। ओखला बैराज के चौकी प्रभारी तथा उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के द्वारा थार को लापरवाही से चलाने तथा दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने एवं शांति भंग करने वाली कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।