नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित ग्रीन बेल्ट में आज दिनांक 13/7/2024 को वृक्षारोपण ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेविका श्रीमती सुखमनी ढिल्लन ने वृक्षारोपण किया।
हर साल लगाती हैं 200 से अधिक वृक्ष
समाजसेविका सुखमनी ढिल्लन के अनुसार वे हर साल 200 से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास करती हैं। उन्होंने जानकारी प्रदान की है कि पिछले साल भी उन्होंने 200 से अधिक गुलमोहर व नीम के वृक्ष सनशाइन हेलियोस के बाहर रोड के किनारे व सेक्टर 79 में लगाए थे। वो 2019 से वृक्षारोपण का कार्य कर रही है।
खुद के कर्मचारियों से देखरेख करवाती हैं सुखमनी ढिल्लन
मीडिया को दी जानकारी में सुखमनी ढिल्लन ने बताया कि वृक्षों को शुरुआत के 3 साल तक ही देख रेख की आवश्यकता होती है। श्रीमती ढिल्लन ने यह भी बताया कि वे अपने कर्मचारियों के माध्यम से लगाए गए इन वृक्षों की देखभाल करवाती हैं, ताकि वृक्षारोपण के वास्तविक परिणाम को प्राप्त किया जा सके।
ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्ष है जरूरी
सुखमनी ढिल्लन के अनुसार आज के समय में तेजी से हो रहे शहरी विकास और प्रदूषण से बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जब तापमान ने बीते 100 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, ऐसे में वृक्षारोपण की उपयोगिता और बढ़ जाती है।
प्रत्येक परिवार लगाए 10 पेड़
श्रीमती ढिल्लन के अनुसार वृक्ष न केवल जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को काम करते हैं, बल्कि प्रदूषण में भी कमी लाने का कार्य करते हैं। श्रीमती ढिल्लन कहती हैं कि हर सामान्य नागरिक को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए। यदि प्रत्येक परिवार 10 पेड़ लगाने लगे, तो इससे देश में हरियाली और प्राकृतिक क्रांति आ जाएगी।
कौन है सुखमनी ढिल्लन?
नोएडा सेक्टर 78 स्थित सनशाइन हेलियोस की निवासी श्रीमती सुखमनी ढिल्लन एक समाजसेविका है, जो वर्ष 2019 से वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। फौजी परिवार में पली बढ़ी और फौजी परिवार की कुलवधू सुखमनी ढिल्लन का लक्ष्य प्रत्येक वर्ष कम से कम 200 से अधिक पेड़ लगा कर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करना है।