उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के लिए वर्ष 2024-25 हेतु वित्तीय बजट को पास कर दिया गया है। बता दें कि यह बजट करीब 7 हजार करोड़ रुपए का बनाया गया है। फिलहाल इसकी औपचारिक बैठक अभी होना बाकी है।
वहीं बजट की फाइल IDC तथा नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन के पास भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि इसे मंजूरी मिलने के तुरंत बाद ही विकास तथा अनुरक्षण कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए जायेंगें, ताकि तेजी के साथ सभी काम हो सके।
अचार संहिता के चलते रुक गई थी बैठक:
दरअसल पहले यह वित्तीय बैठक 16 जून को की जानी थी। लेकिन इस बैठक को कैंसिल कर दिया गया था। बता दें कि इस बैठक में कुल 36 एजेंडा रखे जाने थे। इसी को लेकर ही अब तक 3 बार रिव्यू बैठक भी की जा चुकी है।
हालांकि बाद में केवल वित्तीय बजट की फाइल ही IDC के सामने प्रस्तुत की गई है। जिस पर IDC ने अपनी मुहर भी लगा दी है। बता दें कि यह बैठक मार्च में ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन चुनावी आचार संहिता के चलते ही यह बैठक नहीं हो सकी थी।
बजट में शामिल किए गए विकास कार्य:
आपको बता दें कि नोएडा के विकास हेतु हर वर्ष वित्तीय बजट पास किया जाता है। वहीं विगत वर्ष 2023-24 में कुल 6920 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया था। अगर हम साल 2022-23 की बात करें तो कुल बजट 4880.62 रुपए का था।
इसी का आकलन करने के बाद 2024-25 का बजट बनाया गया है। बता दें कि इस बजट में इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस, सिविल, हार्टिकल्चर, न्यू नोएडा, जमीन अधिग्रहण तथा जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई विकास कार्यों के लिए इस बजट को पास किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया है कि बाकी अन्य एजेंडों की रूपरेखा के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक आगामी सप्ताह में भी हो सकती है।
इन विभागों के लिए बनाया गया बजट:
•उद्यान विभाग के लिए कुल 100 करोड़ रुपए का बजट है।
•सिविल यानी विकास कार्यों के लिए करीब 1200 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है।
•इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट है।
•जल के लिए करीब 150 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है
•ग्रामीण विकास के लिए इसमें 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।