अब नोएडा में प्रॉपर्टी को देख सकेंगे रियल टाइम: करीब 70 हजार प्रॉपर्टियों को GIS पर किया गया अपलोड, ऑनर के नाम से लेकर लोकेशन तक की मिलेगी पूरी जानकारी?
अब नोएडा में प्रॉपर्टी को देख सकेंगे रियल टाइम

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 70 से अधिक प्रॉपर्टी की जानकारी अब ऑनलाइन जियो ग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (GIS) के माध्यम से मिल रही है। जिसमें निवेशकों के प्लाट की लोकेशन, आवंटन का समय, आवंटन की तारीख तथा ऑनर का नाम भी शामिल है। बता दें कि अब तक निवेशक को यह जानकारी नहीं मिलती थी कि प्राधिकरण का प्रॉपर्टी पर कितना ड्यूज है?

सार्वजनिक नहीं किया जाएगा डेटा: प्राधिकरण

दअरसल प्राधिकरण के द्वारा यह बताया गया है कि इसके लिए पूरा डेटा तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसको भी जीआईएस (GIS) के इस डेटा के साथ में अपलोड कर दिया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि हालांकि यह डेटा सार्वजनिक नहीं किया जाएगा लेकिन जिसको भी देखना होगा उसके लिए एक अलग से आप्शन दे दिया जाएगा। जिस पर क्लिक करके वह पूरी जानकारी ले सकेंगे।

सैटेलाइट मैप 2022 के डेटा को किया जाएगा उपयोग:

दरअसल वर्तमान में जीआईएस (GIS) के जरिए प्लाट नंबर सेलेक्ट करने पर ऑनर का नाम, अलॉटमेंट आईडी, एरिया, अलॉटमेंट डेट तथा लीज डेट के साथ में मैप के जरिए प्लाट के आसपास की सम्पूर्ण लोकेशन, रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा पार्किंग आदि के बारे में भी पूरी जानकारी मिल रही है। 

वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि यहां अपलोड किया जानें वाला पूरा डेटा सैटेलाइट मैप 2022 का होगा। इसका मतलब यह हुआ कि साल 2022 तक जो भी प्लाटों की लाइव अपडेट है वह जीआईएस के माध्यम से आपको दिख जाएगी। 

प्रापर्टी की रियल टाइम जीपीएस से मिलेगी जानकारी:

इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के द्वारा यह बताया गया है कि प्राधिकरण की सभी प्रॉपर्टियों को रियल टाइम किया गया है। इसमें रेजिडेंशियल, इंस्टीट्यूशनल तथा कॉमर्शियल प्रॉपर्टियों को भी रियल टाइम कर दिया गया है। 

हालांकि प्राधिकरण का कहना है की ग्रुप हाउसिंग प्रापर्टी को फिलहाल रियल टाइम नहीं किया जा सका है, क्योंकि अधिकांश सोसाइटियों में बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसलिए पूरा डेटा कलेक्शन नहीं हो सका है। हालांकि जल्द ही इसको भी रियल टाइम कर दिया जाएगा।

आखिर क्यों है यह महत्वपूर्ण:

दरअसल उत्तर प्रदेश का करीब 60 प्रतिशत राजस्व नोएडा से ही जनरेट होता है। वहीं विदेश में बैठे हुए निवेशक भी नोएडा में निवेश तभी करेगा जब उसको यहां के जियोग्राफिक की पूरी जानकारी मिलेगी। उसे यह जानकारी जीआईएस सिस्टम के माध्यम से घर बैठे ही मिल रही है। अब इसके लिए उसको कही भी रजिस्टर्ड नहीं करना होगा। उसको बस नोएडा प्राधिकरण की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जीआईएस (GIS) की लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां पर उसे मैपिंग तथा अन्य कई प्रकार से पूरे शहर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इन सभी प्रापर्टी को किया गया है रियल टाइम:

प्रापर्टी              रियल टाइम (जीपीएस)

इंस्टीट्यूशनल :        1130
इंडस्ट्री :                 9925
रेजिडेंशियल :          23874
आवास :                31344
कॉमर्शियल :           4756

अन्य खबरे