उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-116 में गौतमबुद्ध जी की थीम पर एक बुद्धा पार्क का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि यह पार्क लगभग 32 एकड़ में बनाया जाएगा। दरअसल इस पार्क का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया था। इस पार्क के निर्माण की लागत करीब 80 करोड़ रुपए अनुमानित की गई है।
दरअसल पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य नोएडा तथा NCR के लोगों को गौतमबुद्ध जी के जीवन तथा उनके कार्यों से अवगत कराना है। आपको बता दें कि यहां पर उनके आध्यात्मिक सफर को भी दर्शाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेडिटेशन सेंटर, कल्चरल इवेंट तथा शिक्षण गतिविधियों के तौर पर भी इसका विकास किया जाएगा।
100 फीट की होगी गौतम बुद्ध की मूर्ति:
आपको आता दें कि थीम बेस्ड जोन इस बनने वाले पार्क के सेंटर में भगवान गौतमबुद्ध जी की एक मूर्ति का निर्माण भी किया जाएगा। यह मूर्ति करीब 100 फीट की होगी। इस मूर्ति को 34 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यह मूर्ति पार्क का एक लैंड मार्क भी होगा।
गौतम बुद्ध पार्क की यह मूर्ति आध्यात्मिक मनोभाव को भी दिखाएगी। इसके साथ ही पार्क के मेडिटेशन एरिया में लोगों के लिए सिटिंग अरेंजमेंट के भी किया जाएगा। वहीं फव्वारा तथा बेहतर लैंड स्केप भी होगा। जो आपको मेडिटेशन करने में काफी मदद करेगा तथा आपके मूड को भी रिलैक्स करेगा।
कल्चरल पवेलियन का किया जाएगा निर्माण:
कल्चरल पवेलियन का विकास गौतमबुद्ध के जीवन से जुड़ी हुई एक लाइफ गैलरी के रूप में किया जाएगा। यहां पर कल्चरल कार्यक्रम तथा शैक्षणिक वर्कशॉप भी आयोजित की जा सकेंगी। ये सभी वर्क शॉप बुद्धा के जीवन पर ही आधारित होंगी।
अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए फिलहाल NGO से बातचीत की जा रही है। रिक्रेशनल क्षेत्र में यहां पर आने वाले सभी लोगों के सैर सपाटा करने का भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए पार्क में ही जोगिंग ट्रेक तथा फिटनेस सेंटर बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से सभी अपने आप को स्वास्थ्य रख सकेंगे।
पार्क में वाटर बॉडी का होगा एक जोन:
दरअसल पार्क में एक जोन वाटर बॉडी का भी रखा जायेगा। जिसमे तालाब का निर्माण भी किया जाएगा। इसी के साथ वहां पर फाउंटेन के अतिरिक्त एक छोटी सी झील भी बनाई जाएगी। जो कि पार्क की सुंदरता को और बढ़ाएगा।
वहीं इस झील के आसपास लैंड स्केपिंग भी होगी। जो देखने में काफी खास होगी। यानी यहां पर बनाया जाने वाला गार्डन फ्लोरा थीम बेस्ड का होगा, जैसे कि लोटस गार्डन। इसके अतिरिक्त उन पेड़ों को भी यहां पर स्थान दिया जाएगा जो लोगों के जीवन दायिनी तथा औषधीय गुणों से जुड़े हो।
कल्चरल एक्टिविटी के लिए बनेगा एम्फीथियेटर:
इस पार्क में आने वाले सभी लोगों के लिए पवेलियन तथा शैल्टर भी बनाए जाएंगे। ताकि लोग यहां पर बैठकर नेचर अर्थात प्रकृति का आनंद ले सके। इसके साथ ही यहां पर कल्चरल एक्टिविटी के लिए एक एम्फीथियेटर भी बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एक विजिटर सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें इन्फॉर्मेशन डेस्क, कैफे तथा रैस्ट रूम आदि होगा। साथ ही एक सर्कुलेशन एरिया होगा। इसमें रोड, पाथ वे तथा पेडिस्ट्रेन रूट होगा, ताकि पार्क के एक कोने से दूसरे कोने तक लोग आसानी से जा सके।
वहीं पार्क के पास का एक एरिया पार्किंग के लिए होगा। जिसमें कि वहां आने वाले लोग आसानी के साथ अपनी कार अथवा दो पहिया वाहनों की पार्किंग करके पार्क के अंदर जा सके।
इको फ्रेंडली बनाया जाएगा पार्क:
आपको बता दें कि इस पार्क की बारिश के पानी तथा भूजल को रिचार्ज करने के लिए इको फ्रेंडली डिजाइन में बनाया जाएगा। इसके लिए यहां सोलर एनर्जी प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा विलुप्तता की कगार पर जा रही पौधों की जातियों को भी लगाया जाएगा।
यही नहीं इसके साथ वहां पर कचरे के लिए वेस्ट मैनेजमेंट के को ध्यान में रखते हुए रिसाइकिल सिस्टम भी लगाया जाएगा। पार्क का दृश्य मनोरम बनाने के लिए यहां पर रात के लिए रंग बिरंगी लाइट होंगी। साथ ही पौधों की बेहतर सिंचाई की व्यवस्था भी रहेगी।
पार्क की सुरक्षा के लिए लगेंगे CCTV कैमरे:
आपको बता दें कि इस पूरे पार्क की सुरक्षा के लिए यहां पर कई CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे। ताकि पार्क समेत उसके आस पास के एरिया पर भी नजर बनाई जा सके। CCTV कैमरों की कंट्रोलिंग के लिए एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी के द्वारा यहांनपत शाम को पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी।
आइए डालते हैं बजट पर एक नजर:
1)जमीन का विकास करने के लिए कुल 10 करोड़ रुपए
2)100 फीट की गौतम बुद्धः की प्रतिमा बनाने में कुल 34 करोड़ रुपए
3)मेडिटेशन जोन तथा कल्चरल स्पेस बनाने के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए
4)रिक्रेशनल एरिया तथा अन्य फैसिलिटी के लिए करीब 10 करोड़ रुपए
5)वाटर फीचर एवं लैंड स्केप के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए का प्रावधान
6)आर्किटेक्ट तथा बिल्ट स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कुल 12 करोड़ रुपए अनुमानित है।