नोएडा: नए साल का जश्न नोएडा में शराब की बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना गया। महज 12 घंटे के भीतर शहरवासियों ने 22 करोड़ रुपये की शराब खत्म कर दी जिसकी कुल अनुमानित मात्रा 3 लाख 3 हजार लीटर है। इसमें देसी शराब, विदेशी शराब और बीयर शामिल थीं। पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा डेढ़ गुना अधिक है क्योंकि पिछले साल (2023-24) के जश्न में केवल 9 करोड़ रुपये की शराब ही पी गई थी।
पूरे दिसंबर हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने बताया कि पूरे दिसंबर महीने में 308 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई। शहर में 98 बार, 140 विदेशी शराब की दुकानें, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देसी शराब की दुकानें और 15 प्रीमियम रिटेल आउटलेट्स हैं। इन सभी से जुटाए गए आंकड़ों से यह आकलन किया गया कि दिसम्बर भर में यहां 308 करोड़ की शराब पी गई है।
देसी शराब की बढ़ती लोकप्रियता
नए साल के जश्न में इस बार देसी शराब ने विदेशी स्कॉच और व्हिस्की को कड़ी टक्कर दी। एक दिन में 1.4 लाख लीटर देसी शराब बिक गई जबकि 1.17 लाख लीटर स्कॉच और व्हिस्की की खपत हुई। दोनों के बीच केवल 13 हजार लीटर का अंतर रहा। वहीं सर्दी के बावजूद लोगों ने 82 हजार लीटर बीयर पी।
नए साल की पार्टी के लिए 155 स्थानों को मिला था लाइसेंस
आबकारी विभाग ने नए साल की पार्टियों के लिए 155 स्थानों को रात 1 बजे तक शराब परोसने का लाइसेंस दिया था। इनमें 142 बार, 13 होटल और क्लब शामिल थे। इसके अलावा 24 से 31 दिसंबर के बीच 760 स्थानों पर पार्टी आयोजित करने की अनुमति दी गई थी।
नोएडा में शराब की बढ़ती खपत ने एक नई प्रवृत्ति को जन्म दिया है। लोगों के बदलते रुझान और जश्न के बढ़ते स्तर से यह साफ है कि शराब उद्योग ने यहां नए आयाम छुए हैं।