नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी: गणतंत्र दिवस परेड के कारण बंद रहेंगे NCR के कई मार्ग, जानें क्या है पूरा डाइवर्जन प्लान…
नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा ट्रैफिक प्लान: गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली फुल ड्रेस परेड को लेकर नोएडा पुलिस के द्वारा ट्रैफ‍िक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से सभी मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश करने पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।बता दें कि यह प्रतिबंध 22 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से लागू होगा तथा 23 जनवरी 2025 को कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। वहीं दोबारा 25 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से लागू होकर 26 जनवरी 2025 को कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

पुलिस के द्वारा जारी की गई ट्रैफ‍िक एडवाइजरी:

दअरसल पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफ‍िक एडवाइजरी के अनुसार चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से होकर दिल्ली में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले सभी वाहन अब चिल्ला रेड लाइट से ही यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।इसी प्रकार डीएनडी (बॉर्डर) से होकर दिल्ली में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले सभी वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से ही यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।

कालिंदी कुंज यमुना बार्डर पर भी किया गया डायवर्जन:

इसके अतिरिक्त कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से होकर दिल्ली प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले सभी वाहन अब यमुना नदी से पहले ही अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के जरिए अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।

वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले सभी वाहन फलैदा कट, रबुपुरा में सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की तरफ से होते हुए पुस्ता तिराहे तथा होण्डा सीएल चौक से होकर कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की तरफ से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

जीरो प्‍वाइंट से परी चौक होकर जाएंगे वाहन:

बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की तरफ से दिल्ली प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले सभी वाहन अब जीरो प्‍वाइंट से परीचौक की तरफ से ही डायवर्ट कर दिए जाएंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।

आपातकालीन वाहनों को नहीं होगी कोई असुविधा:

ऐसा बताया गया कि आवश्यकतानुसार अन्य सभी वाहनों का भी डायवर्जन पुलिस के द्वारा किया जा सकता है। वहीं आपातकालीन वाहनों को बिना किसी भी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंचने दिया जाएगा। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सभी वाहन चालकों से यह अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिए उपलब्ध सभी वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

अन्य खबरे