नोएडा की पुलिस ने धड़ल्ले से चल रहे देह व्यापार तथा उसकी गैंग का पर्दाफाश किया है। दरअसल थाना सेक्टर 63 के क्षेत्र में मौजूद बहलोलपुर गांव में नोएडा पुलिस ने एक ओयो होटल मे लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकिट का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल कुल 7 आरोपियों को मामले का पता चलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उनको पता चला कि एक Oyo होटल की बिल्डिंग जिसका मालिक सुरेंद्र यादव नाम का व्यक्ति है। इस होटल को कई आरोपी किराए पर लेकर अनैतिक देह व्यापार का कारोबार करते रहे हैं। पुलिस ने मौके से यहां से 3 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है। जिनकी उम्र करीब 16 से लेकर 17 साल है।
मामले के बारे में लड़कियों ने पुलिस को यह बताया कि उन्हें बिहार से NCR में नौकरी दिलाने के रूप में लालच देकर नोएडा लाया जाता था। जिसके बाद उनसे जबरन देह व्यापार भी करवाया जाता था। पूछताछ के समय पुलिस को यह भी पता चला कि वह सभी आरोपी अपने ग्राहकों से 1000 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक की वसूली करते थे।
उसके बाद आरोपी अवैध धंधे से प्राप्त रकम को सभी आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे। जब भी कोई किशोरी या कोई महिलाएं इसका विरोध करती थी तो उन्हें आरोपियों के द्वारा डराया और धमकाया भी जाता था।
पुलिस ने जब्त किए 11 फोन और नगदी:
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उनके पास से 11 मोबाइल फोन तथा 12,110 नगद रुपयों के साथ और भी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। बता दें कि इस पूरे मामले में बिहार सहित कई अन्य राज्यों से लड़कियों को एनसीआर में नौकरी देने के नाम पर उन्हें नोएडा बुलाया जाता था और उनसे जबरन वेश्यावृत्ति करवाई जाती थी। पुलिस ने 7 महिलाओं का इससे रेस्कयू करवाया है।
पुलिस के बताया कि थाना एएचटीयू तथा थाना सेक्टर-63 में नोएडा पुलिस टीम इस पूरी घटना की जानकारी लोकल इंटेलीजेंस तथा गापेनीय सूचना के आधार पर प्राप्त हुई थी कि बहलोलपुर क्षेत्र में शीतला ओयो नामक होटल में यह देह व्यापार चल रहा था।
सूचना मिलने पर ACP प्रथम सेन्ट्रल नोएडा के नेतृत्व में AHTU की पुलिस टीम तथा नोएडा पुलिस टीम के द्वारा जानकारी मिलने पर उस होटल पर छापेमारी की गई और इस व्यापार में शामिल कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिन 7 आरोपियों की पहचान की है, वह इस प्रकार हैं:
1- मो0 फैय्याज पुत्र सलीम
2- अजरूद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र अलाउद्दीन
3- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र हुकम सिहं
4- अख्तर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शमशाद
5- मरगूम आलम पुत्र सुलेमान
6- सुमित कुमार पुत्र राजेन्द्र
7- फरमान पुत्र सलीम