उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य प्रगति पर है। ऐसे में सूचना मिली है कि यहां से आने वाले दिसंबर माह से ही यात्री सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी। बता दें कि एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति का बीते शुक्रवार को निरीक्षण करने गए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा सभी निर्माण तथा अन्य सभी कार्यों को तय समय में यानि सितंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
15 जुलाई तक मांगा है कैचअप प्लान:
बता दें कि विकासकर्ता तथा एयरपोर्ट की निर्माण एजेंसी टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड से आने वाली 15 जुलाई तक कैचअप प्लान मांगा गया है। वहीं मन जा रहा है कि मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में अब और भी तेजी आएगी।
दरअसल विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने के कारण अगले वर्ष में अप्रैल माह के अंत तक यात्री सेवाओं की शुरुआत करने की संभावना जताई गई थी।
लेकिन मुख्य सचिव के द्वारा शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। साथ ही एयरपोर्ट के संचालन की अवधि में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।
भारतीय विमान पत्तन को किया जाएगा हस्तगत:
दिए गए शख्त निर्देशों के बाद काम में तेजी आएगी। जिससे प्रत्येक दशा में दिसंबर से ही एयरपोर्ट पर कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जरूरी उपाय करने के लिए दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
विकासकर्ता कंपनी के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि ATC बिल्डिंग के कंप्लीशन का कार्य तेज़ी के साथ चल रहा है। वहीं अगस्त तक पूरी बिल्डिंग तैयार होने के बाद इसमें उपकरण लगाने के लिए इसका हस्तांतरण भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण को कर दिया जाएगा।
AAI के कामों को सितंबर तक पूरा करने का मिला निर्देश:
AAI के अधिकारियों के द्वारा सितंबर माह तक सभी उपकरण लगाने का कार्य पूरा करने का दावा किया गया है। रनवे तथा एप्ररेन पर इलक्ट्रिक लाइट का कार्य भी चल रहा है। वहीं रनवे के पास नेविगेशन उपकरण लगाना, ग्लाइड पाथ एंटेना लगाना तथा लोकलाइजर लगाने का काम फिलहाल पूरा हो चुका है।
मुख्य सचिव ने AAI के द्वारा लगाए जाने वाले सभी उपकरणों का कार्य सितंबर माह तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी भी दी गई है कि फसाड तथा रूफ का कार्य प्रगति पर है। वहीं साथ में आटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को स्थापित करने काम भी चल रहा है।
बैठक में मौजूद रहे कई अन्य बड़े अधिकारी:
बता दें कि समीक्षा बैठक में CISF, CNSATM, सुरक्षा तथा DGCA से संबंधित सभी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के द्वारा अपनी जरूरतों को भी बैठक में रखा गया। वहीं मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी विभागों की आवश्यकता को नियमों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पूरा किया जाए।
उन्होंने वन विभाग को भी बनने वाले रेस्क्यू सेंटर का काम जल्द शुरू करके समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बता दें कि बैठक में CEO नियाल डा. अरुणवीर सिंह, DM मनीष वर्मा तथा नियाल के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया, वाइआइएपीएल के CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन, COO किरन जैन, YEIDA के ACEO कपिल सिंह, विपिन जैन तथा केंद्रीय एजेंसी के कई अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।