गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम के द्वारा सेक्टर-117 में बीमार तथा निराश्रित पशुओं के रखरखाव तथा इलाज के लिए प्रस्तावित एनिमल शेल्टर एवं अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया गया।
दरअसल यह एनिमल शेल्टर एवं अस्पताल 16 हजार 600 वर्ग मीटर जमीन पर सेक्टर-117 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाया जायेगा।
आखिर क्या रहेंगी इसमें सुविधाएं?
दरअसल बनने वाले इस एनिमल शेल्टर में डॉग्स के लिए कैनाल तथा ऑपरेशन थिएटर एवं स्टरलाइजेशन की व्यवस्था की जायेगी। वहीं डॉग्स की बर्थ कंट्रोल की सुविधा भी इसमें होगी।
इसी प्रकार एनिमल शेल्टर से नोएडा शहर में सड़कों पर घूमने वाले सभी प्रकार के निराश्रित गोवंश तथा कुत्तों पर भी इसके द्वारा नियंत्रण रखा जा सकेगा।
आपको बता दें कि सेंटर के संचालन के लिए एजेंसी का चयन टेंडर अथवा RFP माध्यम के द्वारा किया जाएगा।
उत्कृष्ट एवं एडवांस तकनीकों पर होगा आधारित:
प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने बताया है कि यह एनिमल शेल्टर और अस्पताल NCR का सबसे उत्कृष्ट तथा लेटेस्ट तकनीक पर आधारित होगा। इसमें पशुओं का इलाज नवीनतम तकनीक से किया जाएगा।
साथ ही ऑपरेशन, भोजन तथा पानी की समस्त सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध होगी। सेंटर के संचालन हेतु चयन की गई एजेंसी के द्वारा ही एनिमल शेल्टर एवं अस्पताल के समस्त व्यय किए जायेगें।
जिसमे एनिमल शेल्टर एवं अस्पताल के संचालन के साथ साथ तैनात होने वाले स्टाफ का वेतन, विद्युत व्यय तथा दवाइयों का व्यय एवं भोजन आदि सभी व्यय शामिल होंगे।
एजेंसी के द्वारा नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क:
बता दें कि रोजमर्रा के सभी कार्य जैसे स्वास्थ्य उपचार, निगरानी, पानी की आपूर्ति, भोजन, वेंटिलेशन तथा प्रकाश व्यवस्था, जानवरों का रिकॉर्ड रखने तथा मृत पशुओं का निस्तारण जैसे सभी काम किए जाएंगे।
वहीं एजेंसी के द्वारा सभी बीमार तथा निराश्रित पशुओं को भी एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल तक ले जाया जाएगा। जिसके बाद उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा। अतः निराश्रित पशुओं के इलाज हेतु एजेंसी के द्वारा किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इलाज के लिए 24 घंटे की सुविधा रहेगी उपलब्ध:
आपको बता दें कि इस शेल्टर में उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए डॉक्टर तथा पेरावेट उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त पशुओं के इलाज के लिए 24 घंटे की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ताकि हर समय इलाज संभव हो सके।
वहीं बड़े एवं छोटे पशुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त अलग-अलग तरीके की एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। एनिमल शेल्टर और अस्पताल बनने से पूरे शहर में मौजूद सभी निराश्रित गौवंश के इलाज की सुविधा उचित तरीके से मिल सकेगी।