दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में मौजूद सोरखा गांव में पहले तो कुछ लोगों के द्वारा नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर लिया गया फिर उसके बाद उस पर अवैध निर्माण कार्य का जाल बिछाते चले गए।
हालांकि मामला सामने आने के बाद प्राधिकरण के अवर अभियंता के द्वारा थाने में 15 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच भी कर रही है।
समझते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित तथा कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण जैसे मामला आए दिन सामने आते रहे हैं अब ताजा मामला आपके सामने हैं जिसके लेकर सेक्टर - 113 थाने में 15 भूमाफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जोकि नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता की तरफ से दर्ज कराया गया है।
आपको बता दें कि उन सभी पर यह आरोप है कि सभी नामजद आरोपियों ने प्राधिकरण के द्वारा अधिसूचित तथा कब्जा प्राप्त सोरखा गांव में भूमि पर में अतिक्रमण कर रखा है। प्राधिकरण के द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी भूमाफिया उनकी बात नहीं मान रहे हैं।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अवर अभियंता की शिकायत पर मामले में केस दर्ज कर लिया है, जिसके बाद इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई नामजद FIR:
अवर अभियंता निखिल मित्तल ने मीडिया को बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने सोरखा गांव जाहिदाबाद के खसरा नम्बर 819 की अधिसूचित तथा कब्जा प्राप्त भूमि का जिक्र किया है।
इस भूमि पर अमित, सचिन, रिंकू, विकास यादव, सोनू पहलवान, चिन्नू यादव, सचिन, सुरेश, महेश, चेतन यादव, मिंदर यादव, अनिल यादव, रामू, रोहित तथा निशू यादव ने वहां पर जबरन अवैध अतिक्रमण कर रखा है।
उन्होंने बताया कि इसी भूमि पर 31 मई 2024 की तारीख को मौके पर जाकर भूलेख विभाग के उच्चाधिकारी तथा संबंधित लेखपाल एवं वर्क सर्किल - 6 के द्वारा अवैध निर्माण को रुकवाया गया था।
बचने के लिए रात में कराते थे अवैध निर्माण:
पुलिस को की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि यह सभी लोग प्रशासन से बचने के लिए रात के अंधेरे में चोरी छिपे अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। जिस वजह से नोएडा का सुनियोजित विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि विकास यादव सहित कई अन्य भूमाफियाओं के खिलाफ पहले भी कई बार जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले मामले में केस दर्ज किया जा चुका है। उन सभी पर आरोप है कि वे लोग संगठित रूप से गिरोह बनाकर अर्जित तथा कब्जा प्राप्त भूमि पर नियमों को ताख़ पर रखते हुए कब्जा कर रहे हैं।
मारपीट के द्वारा कर चुके हैं अवैध कब्जा:
DCP विद्यासागर मिश्र ने बताया है की पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों में से कुछ के खिलाफ तो पहले भी मामले दर्ज हैं। जिसमे ब्रह्म कुमारी के द्वारा आश्रम की संचालिका रिचा गुप्ता द्वारा मारपीट करने तथा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के आरोप में 3 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले को सख़्ती से लेते हुए जल्द से जल्द निपटान करने की कोशिश की जाएगी। जिसके लिए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी कर सकती है।