कालिंदी कुंज दिल्ली से नोएडा आने वाले हो जाए सावधान: डायवर्जन के कारण लग रहा है भीषण जाम, जानें क्या है पूरी खबर…
कालिंदी कुंज दिल्ली से नोएडा आने वाले हो जाए सावधान

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लागू किए गए ट्रैफिक डायवर्जन के करण दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा की तरफ आने वालों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि कल सोमवार की सुबह व्यस्त समय में कालिंदी कुंज दिल्ली के पुल से ओखला बर्ड सेंचुरी तक ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह तथा शाम को भी व्यस्त समय में इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

वहीं जाम में फंसने की वजह से लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया। लोगों के द्वारा ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई। दरअसल कांवड़ियों का जत्था बढ़ने की वजह से पिछले शुक्रवार को कालिंदी कुंज दिल्ली से नोएडा को आने वाले पुल के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है।

वाहनों हेतु बंद है पुल का एक हिस्सा:

जिसके बाद वाहन चालकों को निकलने हेतु सिर्फ पुल का एक ही हिस्सा मिल रहा है। वहीं पुल पर 2 लेन होने पर वाहन चलते हैं। दिल्ली कालिंदी कुंज, फरीदाबाद तथा ओखला से बड़ी संख्या में सुबह एवं शाम को लोग फैक्ट्री और कंपनी में काम करने के लिए आवागमन करते हैं। इससे यहां सुबह तथा शाम व्यस्त समय में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ गया है।

फिल्म सिटी की तरफ जाने वाला मार्ग भी है बंद:

वहीं अभी सेक्टर-95 में फर्नीचर मार्केट के पास निर्माण कार्य चलने के कारण सेक्टर-16 फिल्म सिटी की तरफ जाने वाला मार्ग बंद है। जिस वजह से वाहन चालकों को सेक्टर-37 तथा बोटेनिकल गार्डन एवं सेक्टर-18 होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाना पड़ रहा है।

वहीं डायवर्जन की वजह से चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। हालांकि सेक्टर-14A शनि मंदिर से लेकर ओखला बर्ड सेंचुरी होते हुए केवल कांवड़ ले जाने वाले एवं शिविर लगाने से संबंधित लोगों को छूट दी गई है।

ऑफिस जाने वाले लोगों को हो रही देरी:

इसी क्रम में कालिंदी कुंज के पास भी जाम लगने से कई यात्रियों के द्वारा शिकायत की गई कि उनको रोजाना अपने कार्यालय अथवा घर पहुंचने में अधिक समय लग रहा है।

विकास वर्मा ने यह कहा है कि उन्हें अपने ऑफिस को पहुंचने में सामान्यत: 30 मिनट लगते थे, लेकिन डायवर्जन की वजह से लगभग डेढ़ घंटे से भी अधिक समय लगता है। ट्रैफिक जाम की वजह से उनकी रोज की दिनचर्या भी प्रभावित होती है। 

पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ियों हेतु सुविधाओ पर दिया जोर:

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा सोमवार को DND स्थित शिव मंदिर पहुंच कर कांवड़ियों का कुशलक्षेम जाना गया। वहीं पुलिस अधिकारियों को कांवड़ शिविरों की व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा यातायात को लेकर विशेष सावधानी भी बरतने पर जोर दिया गया है।

बता दें कि शहर से होकर गुजरने वाले अब कांवड़ियों की संख्या धीरे धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी इस कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया उत्साहवर्धन:

बता दें कि कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा मार्गों का भी निरीक्षण किया गया। वहीं यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए कांवड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही कमिश्नर के द्वारा CCTV कैमरों की व्यवस्था को भी परखा गया।

वहीं शिविरों में नियुक्त चिकित्सक टीम से भी लक्ष्मी सिंह ने वार्ता करके शिव भक्तों की देखरेख करने का निर्देश दिया है। पुलिस कर्मियों को कांवड़ यात्रा को लेकर PCR, PRV वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग करने पर भी जोर दिया गया है।

अन्य खबरे