WTC ग्रुप के खिलाफ निवेशकों का हल्ला बोल!: कहा-प्रतिब‌द्धताओं और शर्तों को नहीं किया पूरा, अब भूटानी ग्रुप ने जगाई उम्मीद मिलने लगा रिफंड?
WTC ग्रुप के खिलाफ निवेशकों का हल्ला बोल!

नोएडा: WTC नोएडा प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले हजारों बायर्स के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं। दरअसल इन सभी बायर्स के द्वारा अपने जीवनभर की जमापूंजी को डब्ल्यूटीसी के प्रोजेक्ट में लगाया गया था लेकिन अब वह सभी अपने निवेश पर ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े तमाम बायर्स ने अपनी परेशानियों को मीडिया के सामने भी उजागर किया है। 

दरअसल डब्ल्यूटीसी नोएडा प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन परियोजना के बायर्स के द्वारा बीते सोमवार को नोएडा में एक प्रेसवार्ता करके मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हमसे लाखों रुपए लिए गए लेकिन आज तक उन्हें प्लॉट नहीं मिला। इस प्रकार प्लॉट आवंटन के नाम पर WTC बिल्डरों के द्वारा बायर्स से करोड़ों रुपए ठगे गए हैं।

WTC समूह के खिलाफ शुरू किया विरोध प्रदर्शन:

निवेशकों के कहा कि हम करीब 350 लोगों का एक समूह हैं, जिन्होंने WTC फरीदाबाद प्लॉट की स्कीम में निवेश किया है, जहाँ WTC फरीदाबाद इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा फरीदाबाद सेक्टर 110 तथा114 में सुनिश्चित रिटर्न के साथ में प्लॉट आवंटित करने का आश्वासन दिया गया था।

हालांकि WTC समूह के द्वारा अभी तक न तो प्लॉट दिया गया और न ही उन्हें कोई सुनिश्चित रिटर्न दिया गया। सभी निवेशकों के द्वारा प्रतिब‌द्धताओं तथा समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करने के लिए अब WTC समूह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। 

जल्द से जल्द समाधान करने का दिया गया आश्वासन:

उन्होंने आगे कहा कि सितंबर 2024 में चल रही हमारी शिकायतों और विरोध के दौरान भूटानी इन्फ्रास्ट्रक्चर और WTC दोनों कंपनियों के संयुक्त उ‌द्यम के पश्चात रोहित खन्ना (बिक्री निदेशक भूटानी इंफा) के द्वारा फरीदाबाद का दौरा किया गया था और हमारे करीब 350 लोगों के समूह से मुलाकात भी की गई थी। उस वक्त उन्होंने हमें जल्द से जल्द समाधान प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था और इस पूरे मु‌द्दे को कम करने की जिम्मेदारी ली थी।

भूटानी ग्रुप ने हमेशा दी सकारात्मक प्रतिक्रिया:

निवेशकों के बताया कि आशीष भूटानी (सीईओ भूटानी ग्रुप) तथा रोहित खन्ना (बिक्री निदेशक-भूटानी ग्रुप) के साथ में हमारी कई बैठकों तथा नकारात्मक चर्चा के दौरान भूटानी ग्रुप के द्वारा हमेशा सकारात्मकता के साथ एक अच्छी प्रतिक्रिया दी गई जिससे हमेशा हम सभी को एक विश्वास मिला।

इसके साथ ही भूटानी ग्रुप के अच्छे इरादे की एक स्पष्ट तस्वीर भी दिखाई दी। उन्होंने बताया कि भूटानी ग्रुप के द्वारा हमें एक विकल्प दिया गया है, जिसमें अल्फाथम टॉवर में 1 सह-कार्य सीट / लॉक करने योग्य स्थान तथा शेष राशि 6 महीने में वापस की जाएगी तथा कुछ मामलों में निवेश की गई राशि अगले 12 महीने में वापस की जाएगी। 

नए समझौते के बाद लोगों को मिलने लगा रिफंड:

निवेशकों ने कहा कि हमने एक कोर टीम तथा 350 पीड़ित लोगों के रूप में बैठ कर भूटानी ग्रुप के ‌द्वारा दिए गए सभी विकल्पों पर चर्चा की तथा आपसी सहमति के बाद सभी पीड़ितों के द्वारा उपरोक्त शर्तों के साथ में भूटानी ग्रुप के साथ एक नया समझौता किया और अब तक लोगों को अक्टूबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच में 2-5 लाख के बीच में रिफंड भी मिल चुका है। 

नए समझौते में प्रवेश करने के पश्चात भी हमने एक कोर टीम के रूप में भूटानी समूह के साथ में लंबित बीबीए समझौते/सह-कार्य स्थान के विरुद्ध किराए तथा निधि की लंबित किश्तों के लिए भी दमनात्मक बैठकें की एवं भूटानी समूह के द्वारा हमेशा हमें समझौते की शर्तों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। 

बायर्स ने भूटानी समूह का जताया आभार:

अंत में बायर्स ने कहा कि हम श्री आशीष भूटानी (CEO भूटानी समूह) के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने डब्ल्यूटीसी समूह के साथ में इस संयुक्त उद्यम को तोड़ने के पश्चात भी हमारे साथ नए समझौतों को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता तथा आश्वासन का सम्मान किया है।

अब हमें यह भी उम्मीद है कि भूटानी समूह अपनी प्रतिबद्धता के स्तर को आगे भी बनाए रखेगा तथा लंबित देय और अन्य लंबित समझौतों के साथ नए समझौतों को भी पूरा करेगा। इसलिए सरकारी एजेंसियों से यह अनुरोध करता है कि वह भूटानी को हमारे लोगों के ग्रुप के प्रति अपनी प्रतिब‌द्धताओं को पूरा करने के अनुमति दें।

पहले भी सीएम योगी से लगाई थी मदद की गुहार:

आपको बता दें कि इन बॉयर्सों के द्वारा प्रोजेक्ट के नाम पर वसूले गए पैसों के बाद प्लॉट आवंटन नहीं होने की वजह से ठगी का एहसास किया जा रहा था। इसलिए उन्होंने भूटानी ग्रुप में शिफ्ट करने का वादा किया था। और ठगी के विरोध में ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनकी मदद करने की गुहार लगाई गई है।

अन्य खबरे