नोएडा में बनेगा भारत का अपना ‘टाइम्स स्क्वायर’!: सेक्टर-18 को मिलेगी ग्लोबल पहचान, खर्च होंगे 9.96 करोड़ और?
नोएडा में बनेगा भारत का अपना ‘टाइम्स स्क्वायर’!

नोएडा: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनते जा रहे नोएडा को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नोएडा अथॉरिटी अब सेक्टर-18 को न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' की तर्ज पर विकसित करने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर 9.96 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और अगले 10 दिनों में काम शुरू होने की उम्मीद है।

 क्या-क्या बदलेगा सेक्टर-18 में? 

 जगमगाती LED स्क्रीन: बड़ी डिजिटल स्क्रीन और वीडियो वॉल्स लगेंगी, जो ब्रांड एडवरटाइजमेंट, इवेंट और गवर्नमेंट मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होंगी।

 स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स और लैंडस्केपिंग: हर कोना ग्लो करेगा, जिससे रात के समय भी जगह सुरक्षित और खूबसूरत लगेगी।

 फुटपाथ और सिटिंग स्पेस: मॉडर्न टाइल्स, आरामदायक बेंच और वॉकिंग फ्रेंडली स्पेस बनेगा।

 इंटरेक्टिव डिजिटल साइनेज: रूट, इन्फॉर्मेशन और पर्यटक मार्गदर्शन के लिए तकनीक आधारित सूचना तंत्र।

 CCTV निगरानी और पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम: सुरक्षा और व्यवस्था का होगा सख्त इंतज़ाम।

 नाइटलाइफ और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

नोएडा अथॉरिटी का मानना है कि यह 'टाइम्स स्क्वायर' प्रोजेक्ट टूरिज्म, नाइटलाइफ और लोकल बिजनेस को बड़ा बढ़ावा देगा। इससे दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों से भी लोग यहां घूमने आएंगे, जिससे क्षेत्र की ब्रांड वैल्यू और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

 इन एजेंसियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

इस प्रोजेक्ट को नोएडा अथॉरिटी की देखरेख में तैयार किया जा रहा है और इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी एक विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी को सौंपी गई है। अथॉरिटी के मुताबिक, "यह प्रोजेक्ट सेक्टर-18 को एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में बदल देगा।"

 ट्रैफिक और सिक्योरिटी पर भी होगा फोकस 

टाइम्स स्क्वायर की तरह ही यहां CCTV कैमरे, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, ट्रैफिक कंट्रोल मैकेनिज्म भी स्थापित किए जाएंगे। साथ ही ई-रिक्शा जोन, फूड स्टॉल्स और और ओपन सिटिंग एरिया भी डेवलप किए जाएंगे।

 जाने न्यूयॉर्क का टाइम स्क्वायर के बारे में

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की बात करें तो यह दुनिया के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है, जिसे "द क्रॉसरोड्स ऑफ द वर्ल्ड" कहा जाता है। हर दिन यहां तीन लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं। इसकी पहचान हैं इसकी विशाल एलईडी स्क्रीन और चमकते डिजिटल बिलबोर्ड्स, जो रात को भी इसे दिन की तरह रौशन रखते हैं। यहां हर साल न्यू ईयर ईव पर होने वाला बॉल ड्रॉप इवेंट दुनियाभर में मशहूर है, जिसे करोड़ों लोग लाइव देखते हैं। टाइम्स स्क्वायर का सालाना व्यापार लगभग 4.8 अरब डॉलर का है और यह न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के नाम पर 1904 में बना था।

अन्य खबरे