नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक अधिकारी के द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा सेक्टर-75 में स्थित एपेक्स सोसायटी में रहने वाले जीएसटी (GST) के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने 15वीं मंजिल से कूदकर सोमवार को आत्महत्या कर ली है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची थाना सेक्टर-113 पुलिस के द्वारा उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि नीचे गिरते ही तत्काल उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है। इसके साथ ही घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे डिप्टी कमिश्नर:
आपको बता दें कि जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात थे। वह नोएडा ने सेक्टर-75 में स्थित एपेक्स सोसायटी में रहते थे। वहीं आज यानि सोमवार को उन्होंने सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है।
ऐसा बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह मौजूदा वक्त में कैंसर की अंतिम स्टेज की कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। इसके चलते वह बहुत तनाव में थे। उनकी उम्र 59 साल की बताई जा रही है।
तनाव के चलते की आत्महत्या: परिजन
दरअसल मृतक संजय सिंह के परिजनों के द्वारा यह बताया गया है कि वह इतने लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ रहे थे, जिस वजह से उनके अन्दर तनाव बना रहता था और वह हर वक्त सोचते रहते थे। मौजूदा वक्त में वह कैंसर की अंतिम स्टेज में, जिस वजह से उनमें पहले से भी अधिक तनाव दिखाई दे रहा था।
परिजनों का यह भी कहना है कि इतनी लंबी एवं घातक बीमारी और तनाव की वजह से ही उन्होंने अपनी सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल मामले की गहन जांच होने का साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरे की खंगाले जा रहे हैं।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट: पुलिस
इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई शिकायत इव सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है।
आपको बता दें कि युवक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा 2 बेटे भी हैं। एक बेटा जहां गुरुग्राम में नौकरी करता है, तो वहीं दूसरा बेटा अभी ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा है। फिलहाल घटना के पश्चात पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
परिजनों ने नहीं की पुलिस को शिकायत:
दरअसल पुलिस का यह दावा है कि इस पूरे मामलों में परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की मिली है, इसलिए शिकायत मिलने के पश्चात ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। साथ ही पूरे मामले को जानने के लिए पुलिस लगातार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है।
फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। फिलहाल सोसायटी में जीएसटी अधिकारी के द्वारा आत्महत्या करने से हड़कंप मचा हुआ है और तमाम भीड़ जमा हो गई थी।