नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सभी निवासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी जा रही है। जिसके अंतर्गत अब उन्हें यातायात सुविधा के लिए बस और मेट्रो से आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी।
बता दें कि तीनों प्राधिकरण के क्षेत्रों में अब करीब 500 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। यह सभी बसें लास्ट माइल कनेक्टिविटी के अंतर्गत ही चलाई जा रही है।
मेट्रो स्टेशन के पास होंगे बसों के रूट्स:
आपको बता दें कि एनएमआरसी (NMRC) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद के द्वारा यह बताया गया है कि इन सभी बसों के रूट्स इस प्रकार से बनाए गए है कि यह बसें मेट्रो स्टेशन के पास से होकर ही जाएंगी।
ताकि जिन भी मुसाफिर को मेट्रो से जाना हो वह स्टेशन पर काफी आसानी से ही पहुंच सके। पहले फेज में कुल 31 रूटों को फाइनल किया गया है। वहीं वर्तमान में रोजाना मेट्रो से लगभग 54 हजार 276 मुसाफिर अपना सफर पूरा कर रहे है।
प्रस्तावित मेट्रो रूट की लोकेशन को किया गया शामिल:
इन सभी बसों से लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहद आसानी से मिलेगा। वहीं एनएमआरसी (NMRC) के स्टेशन तक पहुंचने में भी अब लोगों को काफी आसानी होगी। जिससे वह आगे का अपना सफर कर सके।
अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि हमारे 3 प्रस्तावित रूट बोटेनिकल गार्डन सेक्टर-142 समेत ग्रेटर नोएडा डीपो से लेकर बोडाकी तथा सेक्टर-51 से लेकर नॉलेज पार्क तक है।
सरकार से मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम:
बता दें कि इनमें से 2 रूट्स शासन से अप्रूव किए जा चुके है। जिन पर केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी मिलते ही तत्काल रूप से काम शुरू हो जाएगा। वहीं नॉलेज पार्क रूट पर भी शासन स्तर पर फिलहाल मंथन जारी है।
आपको बता दें कि इन तीनों रूटों को बनना है। ऐसे में चलाई जाने वाली सभी बसों का रूट भी इन्हीं स्टेशनों की लोकेशन को देखने के पश्चात ही तय किया गया है। ताकि सभी मुसाफिर यहां तक पहुंच सके।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से यह हैं सिटी बस के प्रमुख रूट:
1)बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से लेकर वाया सुरजपुर होते हुए दादरी बस स्टाप तक
2)शारदा यूनिवर्सिटी से लेकर जीबीयू तक वाया कासना
3)नोएडा सेक्टर-2 से वाया मोरना ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 तक
4)नोएडा सिटी सेंटर से लेकर गोवर्धनपुर शाहपुर तक
5)शशि चौक से लेकर ऐश सिटी तक
6)बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से लेकर वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए डिपो मेट्रो स्टेशन तक
7)सेक्टर-12-22 से लेकर कासना
8)परी चौक से लेकर जेवर वाया रबुपुरा
9)तिगरी गोल चक्कर से लेकर रजनीगंधा चौराहा तक
10)नोएडा स्टेडियम से लेकर परी चौक तक वाया सिरसा
11)एक मूर्ति चौक से लेकर जीबीयू गेट नंबर 3 तक
12)बाटेनिकल गार्डन से लेकर संपूर्णम ग्रेनो वेस्ट-दादरी से लेकर जीबीयू तक वाया कासना
13)परी चौक से लेकर सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन तक
14)बिरला इंस्टीट्यूट से लेकर नोएडा सेक्टर-62
15)सेक्टर-62 से लेकर एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन तक
16)सेक्टर-62 से लेकर दादरी वाया सुरजपुर तक
17)बाटेनिकल गार्डन से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक
18)बाटेनिकल गार्डन से लेकर कश्मीरी गेट आइएसबीटी तक
19)परी चौक परी चौक से लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक
20)दादरी से लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक
आइए जानते हैं कि आखिर सालाना कितने मुसाफिर करते हैं सफर:
साल मुसाफिरों की संख्या
वर्ष 2024-25 कुल 54,276 यात्री
वर्ष 2023-24 कुल 47,000 यात्री
वर्ष 2022-23 कुल 36000 यात्री
वर्ष 2021-22 कुल 15000 यात्री