ऑनलाइन जीवनसाथी ढूंढना पड़ा महंगा: विदेश में बैठे ठग ने युवती से पहले जताया प्यार फिर शादी का झांसा देकर ठगे करीबन 1 करोड़? पुलिस ने किया खुलासा
ऑनलाइन जीवनसाथी ढूंढना पड़ा महंगा

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से मैट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से लड़की को शादी का झांसा देकर करीब 1 करोड़ रुपयों की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल आजकल बहुत सारे लोग शादी के लिए मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स बनाते हैं।इनमें Shaadi.com, Jeevansathi.com, BharatMatrimony आदि तमाम प्रकार के प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जाता है, लेकिन शातिर साइबर अपराधियों के द्वारा भी इनका गलत फायदा उठाकर लोगों से धोखाधड़ी की जाती है।

आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना:

दअरसल स्वाति (काल्पनिक नाम) एक 40 वर्षीय स्वतंत्र महिला है और वह कॉर्पोरेट जगत में काम करती हैं। वह नोएडा में अपनी 10 वर्षीय बेटी तथा अपनी बुजुर्ग मां के साथ ही रहती हैं। हालांकि शादी के 5 साल बाद ही लंबी बीमारी के कारण उनके पति की अचानक मृत्यु हो गई थी।वहीं बेटी के बड़े होने के बाद स्वाति को लगने लगा कि अपनी बेटी को पिता का प्यार देने के लिए उनको एक जीवनसाथी की आवश्यकता है। जिस वजह से अपनी सहेली से सुझाव लेकर स्वाति ने अप्रैल साल 2023 में मैट्रिमोनियल साइट Shaadi.com पर एक जीवनसाथी की तलाश शुरू कर दी।

नीदरलैंड के एक लड़के से शुरू हुई बात:

इसके बाद एक दिन उनकी डिजिटल मीटिंग के दौरान नीदरलैंड में रहने वाले तथा अपनी पत्नी की मौत के पश्चात अपने 12 वर्षीय अकेले बेटे की परवरिश कर रहे राजवीर सिंह (एक काल्पनिक नाम) से मुलाकात हुई। वहीं दोनों के विचार एवं जरूरतें भी जल्द ही मेल खाने लगीं। इसी क्रम में स्वाति को भी यह प्रस्ताव पसंद आ गया और उसने अपनी बात आगे बढ़ाई। राजवीर भी बहुत जिंदादिल इंसान था क्योंकि उन्होंने बहुत कम वक्त में ही स्वाति के दिल में अपने लिए काफी जगह बना ली थी। राजवीर की मेलजोल स्वाति की बेटी और मां से भी बहुत जल्द हो गई। इससे पूरा परिवार बेहद खुश हो गया। 

स्वाति को बनाया बैंक में नॉमिनी और बेटी को वसीयत में किया शामिल:

बता दें कि काम के बोझ की वजह से राजवीर के लिए नीदरलैंड से नोएडा आना काफी मुश्किल था, इसलिए उसने स्वाति को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए फरवरी साल 2024 में वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी वसीयत में उसकी बेटी को शामिल किया, साथ ही अपने बैंक में स्वाति को नॉमिनी भी बनाया। हालाँकि स्वाति ने आज तक कभी राजवीर से आमने सामने से मुलाकात नहीं की थी, लेकिन अब उसे भी अपनी बेटी का भविष्य बहुत उज्ज्वल साफ दिखाई दे रहा था क्योंकि बेटी भी उसकी पसंद से काफी खुश थी। वहीं अपने प्यार का इजहार करने हेतु राजवीर स्वाति को बीच बीच मे कुछ उपहार भी देता रहता था। 

यहां से शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल:

दरअसल साल 2024 के अप्रैल माह में राजवीर को किसी काम के लिए मॉरीशस जाना पड़ गया, जहाँ से उसने एक दिन स्वाति को कॉल किया कि उसके सभी दस्तावेज समेत बैंक कार्ड भी चोरी हो गए हैं। जिस वजह से उसको नीदरलैंड में अपने सभी बैंक खातों को फ्रीज करना पड़ रहा हैं। इसलिए उसे अचानक करीब 10 लाख रुपयों की बहुत जरूरत है।हालांकि यह बात सुन कर स्वाति ने तत्काल रूप से राजवीर को पूरे रूपये ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ दिनों बाद राजवीर के द्वारा स्वाति से अपने बकाया लोन की वार्षिक किश्तें भरवाईं गईं और उसे यह भरोसा दिलाया गया कि जैसे ही राजवीर अपने देश पहुँचेगा, वह स्वाति को सारे रूपये लौटा देगा। 

एंजियोप्लास्टी सर्जरी के लिए मंगवाए 30 लाख रुपए:

इस बीच में स्वाति को एक दिन मैसेज मिला कि राजवीर को तत्काल रूप से एंजियोप्लास्टी सर्जरी करवानी पड़ेगी, जिसके लिए उसको कुल 30 लाख रुपयों की जरूरत है। जिसे वह नीदरलैंड आकर अपने हेल्थ इंश्योरेंस से क्लेम करके स्वाति को वापस कर देगा। स्वाति ने तुरंत ही यह रकम मेडिकल इमरजेंसी के लिए राजवीर को ट्रांसफर कर दी।वहीं मॉरिशस में राजवीर के खाने-पीने से लेकर दवा आदि सभी का पूरा खर्च भी स्वाति ने ही उठाया था। राजवीर के द्वारा स्वाति को यह विश्वास दिलाया गया कि वह अपने देश को जाते ही स्वाति को इसके डबल रूपये लौटा देगा। बता दें कि मॉरिशस से वापस यूरोप जाने के लिए भी टिकट के रुपयों का इंतजाम स्वाति ने ही किया था। 

जल्द ही भारत आकर वह शादी करना चाहता है: राजवीर

दरअसल राजवीर ने नीदरलैंड पहुंच कर अपने अकाउंट डीफ्रीज करवाए तथा जनवरी साल 2025 में उसने स्वाति को यह एक दिन कहकर सरप्राइज कर दिया कि पिछले पूरे वर्ष में उसकी जितनी मदद स्वाति ने की है, उतनी तो उसके घरवालों ने भी आज तक नहीं की है।इसलिए वह बहुत जल्द ही स्वाति से मिलने के लिए भारत आ रहा है। साथ ही भारत आकर वह जल्द ही स्वाति से शादी भी कर लेगा। राजवीर ने स्वाति से यह भी कहा कि वह अपने साथ लगभग 2 मिलियन पाउंड भी लेकर आ रहा है, ताकि वह स्वाति का पूरा कर्ज चुका सके। हालांकि स्वाति से बात करने के अगले ही दिन अचानक से स्वाति को राजवीर का फोन आता है और वह कहता है कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है लेकिन यहां पर कस्टम के द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया है। इसलिए उसे कुछ पैसों की तत्काल जरूरत है, वरना कस्टम वाले उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर देंगे। 

पीड़िता ने ठगी का एहसास होने पर दर्ज कराई मामले की शिकायत:

इस घटना के बाद स्वाति ने यह बात तुरंत अपनी मां को बताई तो उनको शक हुआ कि कहीं उनके साथ कोई धोखाधड़ी तो नही हो रही है? बता दें कि स्वाति के द्वारा अब तक अलग-अलग माध्यम और समय पर राजवीर को करीब 1 करोड़ से भी अधिक राशि भेजी जा चुकी है।हालांकि जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है तो उसने तत्काल रूप से Cybercrime.gov.in पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस के द्वारा संज्ञान लेकर तुरंत अभियोग (FIR) पंजीकृत किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

मेट्रीमोनियल साइट्स पर धोखाधड़ी से बचने हेतु महत्वपूर्ण सलाह:

आपको बता दें कि आजकल तमाम लोग शादी के लिए मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स का उपयोग करते हैं। वहीं ना जाने कितने ही लोग प्रतिदिन ऐसे डिजिटल पार्टनर को अपनी मेहनत की जमापूंजी को बिना किसी सत्यापन अथवा प्रत्यक्ष मिले ही भेज देते है। अतः यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले सतर्क रहकर लें। साथ ही बनाए गए डिजिटल दोस्तों पर पूरी तरह से तब तक भरोसा न करें जब तक कि आप उनसे प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिल लेते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपनी निजी जानकारी अथवा निजी तस्वीरें भी किसी के साथ साझा न करें क्योंकि हो सकता आगे चलकर सामने वाला इनके माध्यम से आपका फायदा उठाने की कोशिश करे।वहीं अगर कोई आपको बिना जाने ही आपसे बहुत प्यार करने की बातें करने लगे तो बिल्कुल सतर्क हो जाएं, हो सकता है कि आप किसी धोखेबाजी का शिकार हो जाएं। यदि कोई आपसे मेडिकल अथवा किसी अन्य इमरजेंसी के लिए पैसे मांगता है तो बिना वेरिफिकेशन के उसे कभी भी कोई ट्रांजेक्शन न करें।

अन्य खबरे