नोएडा: आस्कर में भेजी गई बॉलीवुड की फिल्म “लापता लेडीज” की मुख्य अदाकारा नितांशी गोयल इससे पहले भी ऐक्टिंग के शुरुआती दिनों में नोएडा के स्कूल में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। दरअसल प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही उन्होंने अभिनय की बारीकियां भी नोएडा में ही सीखी हैं। नोएडा में नितांशी अपने परिवार के साथ 8 से 10 साल तक रही हैं।
आस्कर के लिए भेजी गई है फिल्म लापता लेडीज:
आपको बता दें कि नितांशी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आ गई थीं। जिसके बाद हाल ही में उन्होंने निर्देशक किरण राव की फिल्म “लापता लेडीज” में मुख्य भूमिका के रूप में अभिनय किया था। दरअसल उनकी यह फिल्म लोगों ने खूब पसंद भी की थी, फिलहाल उनकी फिल्म को बीते सोमवार को ऑस्कर के लिए भेज दिया गया है।
नितांशी के द्वारा नोएडा में ली गई 12वीं तक की शिक्षा:
नितांशी के पिता नितिन गोयल के द्वारा यह बताया गया है कि वह नोएडा के सेक्टर-119 में स्थित गौर ग्रैंड्यूर सोसायटी में अपनी बेटी नितांशी तथा पत्नी के साथ ही रहते थे। वहीं पर वह एक कंपनी में नौकरी भी करते थे। दरअसल नितांशी के द्वारा अपनी 12वीं तक की शिक्षा नोएडा के सेक्टर-40 में स्थित द खैतान पब्लिक स्कूल ली गई है।
‘मन में है विश्वास’ सीरियल में भी किया है काम:
नितांशी ने बताया कि स्कूल में आयोजित होने वाली डांस प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह भाग लेती थीं, इसके अतिरिक्त अभिनय भी करती थीं। फिल्म तथा पर्दे की दुनिया में कार्य करने के लिए वह लगातार ऑडीशन भी देती रहती थीं।
नोएडा में रहकर ही उनको सबसे पहली बार ‘मन में है विश्वास’ नामक धारावाहिक में काम करने का मौका मिला था। इसके लिए बाद में वह चेन्नई भी गई थीं।
फिल्म को आस्कर में भेजे जाने की सूचना भी दोस्तों से मिली:
दरअसल उनके पिता नितिन के द्वारा यह बताया गया कि बेटी तथा उसकी खुशी के लिए वह अपने परिवार समेत वर्ष 2016 में मुंबई शिफ्ट हो गए तथा वही पर नौकरी करने लगे थे। उनकी पत्नी गृहणी हैं तथा वह भी बेटी का समर्थन करती हैं।
नितिन आगे कहते हैं कि वह अपनी बेटी को कुछ बेहतर करते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म फेयर ऑफ इंडिया की तरफ से उनकी फिल्म “लापता लेडीज” को आस्कर में भेजे जाने की सूचना भी नितांशी को अपने दोस्तों से ही मिली है।