नोएडा में गंगाजाल से लेकर नई कावड़ तक सब मिलेगा: कावड़ियों की सुरक्षा के लिए बनेगी 10 चौकियाँ, जानें क्या क्या रहेंगी सुविधाएं… 
नोएडा में गंगाजाल से लेकर नई कावड़ तक सब मिलेगा

गजरौला तथा हरिद्वार के ब्रजघाट से कांवड़ लाने वाले सभी कांवड़ियों हेतु नोएडा में कांवड़ सेल बनाए गए हैं। बता दें कि शिव भक्तों को यहां पर सब कुछ मिलेगा। साथ ही यदि किसी की कांवड़ खंडित होती है, तो उनको नई कांवड़ भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त नोएडा पुलिस गंगाजल से लेकर उनकी हर प्रकार की मदद करेगी। इसके लिए पूरे कांवड़ रूट पर चौकियां भी बनाई गई हैं। हरिद्वार से लगभग 500 लीटर गंगाजल भी लाया जाएगा। बता दें कि करीब 2 से लेकर 3 हजार लोग कांवड़ लेकर नोएडा में आते हैं।

दिल्ली-नोएडा पुलिस की हुई जॉइंट मीटिंग:

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ भी एक जॉइंट मीटिंग की है। इस दौरान नोएडा से जुड़ने वाले कालिंदी कुंज थाना, न्यू अशोक नगर थाना समेत दिल्ली पुलिस के भी ACP स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। DCP राम बदन के द्वारा यह बताया गया है कि नोएडा - दिल्ली की सीमा पर कावड़ियों के लिए कई खास इंतजाम किए जा रहे है।

आइए जानते हैं कि क्या क्या किए गए हैं इंतजाम:

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने यह बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा कांवड़ यात्रा में पेड़ों की छंटाई करवाई जा रही है। वहीं कांवड़ यात्रा मार्ग में तथा शिविर के आस-पास भी पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगा दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त CCTV कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।आपको बता दें कि स्ट्रीट लाइट पोल्स पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पालिथीन लगा दी गई है। ताकि कोई भी दुर्घटना न हो पाए। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाली 27 जुलाई को कांवड़ यात्रा के रास्तों पर कई स्थानों पर अस्थाई शौचालय भी लगाए जा रहे हैं।

यहां पर होगी शौचालय की व्यवस्था:

1)यमुना पुस्ता
2)DND अंडर पास
3)सेक्टर-44 सर्विस रोड
4)छिजरसी
5)पर्थला खंजरपुर

10 चौकियां भी की गईं तैयार:

कावड़ यात्रा के दौरान किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए नोएडा पुलिस के द्वारा एक कावड़ सेल भी बनाया है। जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त तीनों जोन नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में अस्थाई रूप से पूरी 10 पुलिस चौकियां बनाईं गईं हैं। आपको बता दें कि बनाई गई प्रत्येक अस्थाई पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षक समेत हेड कॉन्स्टेबल तथा कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है। साथ ही वहां पर थाने की PCR भी मौजूद रहेगी।

कावड़ यात्रा के लिए चिह्नित किए गए मार्ग:

1)चिल्ला रेड लाईट से DND, पक्षी विहार होते हुए कालिंदी कुंज बॉर्डर तक, करीब 6 किमी

2)माडल टाउन सेक्टर 62 से लेकर सैक्टर 60 तथा 71 से होते हुए सिटी सेंटर एवं सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर तक, करीब 15 किमी

3)छिजारसी से लेकर बहलोलपुर होकर सेक्टर 71 तथा सिटी सेंटर एवं सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर तक, करीब 16 किमी 

4)तिगरी से लेकर किसान चौक, पर्थला सेक्टर 71 तथा सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर तक, करीब 18 किमी

5)साह बेरी से लेकर एक मूर्ति गोल चक्कर, किसान चौक, पर्थला तथा सैक्टर 71, सैक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर तक, करीब 18 किमी

6)गाजियाबाद लाल कुआं से लेकर दादरी, कोटकपुरा, नगला, फेजलपुर तथा राजपुर कैला, खेड़ी हाजीपुर, बिलासपुर, जामगढ एवं बाग पुरा होकर भाई पुरा में स्थित शिव मन्दिर तक, करीब 54 किमी

7)साहबेरी / तिगरी, दनकौर, सूरजपुर, परीचौक, किसान चौक, कासना, रबुपुरा होकर भाईपुरा में स्थित शिव मन्दिर तक, करीब 60 किमी 

8)एनटी पीसी कट से लेकर मैन मार्केट दादरी तथा चिटहैरा, पैरिफेरल कट तक, करीब 9 किमी 

9)चौना बार्डर से लेकर सीदीपुर मोड तक, करीब 4 किमी

10)प्रवेश मार्ग चीती बार्डर मंडी श्यामनगर से लेकर खेरली नहर कस्बा बिलासपुर ग्राम कनारसी बम्बे के किनारे से होते हुए ग्राम चचूला, ग्राम उस्मानपुर के पास से भट्टानहर पुलिया से लेकर ग्राम पार सौल होते हुए थाना रबूपुरा क्षेत्र मे पहुंचते हैं, करीब 12 किमी

11)खेरली हाफिजपुर थाना क्षेत्र दनकौर से लेकर मुख्य मार्ग सिकन्द्राबाद कासना तक, करीब 9 किमी 

12)ग्राम गोपाल गढ से लेकर कस्बा जेवर, कस्बा जहागीरपुर से होते हुए झाझर रोड तथा बुलन्दशहर तक, करीब 27 किमी

13)थाना रबूपुरा सीमा तथा चचूला नहर पुल से लेकर चचूला झाझर महमूदपुर जादौन एवं कस्बा रबूपुरा खेडा मौहम्मदाबाद भाईपुर ब्रह्मनान मेहन्दीपुर तक, करीब 27 किमी।

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी:

बता दें कि कांवड़ यात्रा के समय 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक चिल्ला रेड लाइट से होते हुए ओखला पक्षी विहार तक कोई भी भारी वाहन नहीं चलेंगे। साथ ही कई रूट पर भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया जायेगा।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी के द्वारा कांवड़ रूट पर पेट्रोलिंग की जाएगी तथा साथ ही 24 घंटे पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी। बता दें कि यातायात संबंधी जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 9971009001 तथा वॉट्सऐप नंबर 7065100100 एवं एक्स हैंडल noidatraffic के मध्यम से संपर्क कर सकते है।

अन्य खबरे