FIITJEE: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा दिल्ली, नोएडा तथा गुरुग्राम में FIITJEE कोचिंग के मालिक डीके गोयल के करीब 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह छापा मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत कोचिंग सेंटर के मालिकों तथा प्रमोटरों से जुड़े ठिकानों पर मारा गया है।
वहीं ED के द्वारा यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में कई FIR दर्ज होने के पश्चात यह एक्शन लिया जा रहा है। गौरतलब है कि FIITJEE के मालिक तथा प्रमोटर्स पर कोचिंग सेंटर से लिए गए पैसे को अपने निजी फायदे एवं दूसरी कंपनियों में लगाने का आरोप है।
अचानक रातोंरात बंद हुए थे FIIT JEE के कई सेंटर!
आपको बता दें कि जनवरी 2025 में बिना किसी सूचना के अचानक FIIT JEE के कई सेंटर रातोंरात बंद हो गए थे। वहीं ED के मुताबिक पैरेंट्स के द्वारा पूरे साल के लिए एडवांस पेमेंट किया गया था। लेकिन FIIT JEE वालों के द्वारा उन्हें सेंटर बंद होने की जानकारी भी नहीं दी गई थी।
इससे कोचिंग में पढ़ने वाले करीब 12 हजार छात्रों का भविष्य अचानक से खतरे में पड़ गया था। इसलिए अभिभावकों के द्वारा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कोचिंग के खिलाफ कई FIR दर्ज कराई गई थी, तत्पश्चात ही ED के द्वारा यह ऐक्शन लिया गया है।
अब ED करेगी पूरे मामले की गहराई से जांच:
गौरतलब है कि अब इस पूरे मामले में ईडी के द्वारा मुख्य साजिशकर्ताओं के घरों पर भी तलाशी ली जा रही है। इसमें एक प्रमोटर डीके गोयल का घर तथा कुछ ऑफिस भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि ED के अनुसार कोचिंग सेंटर से लिए गए पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया था। अब ED इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। ताकि यह पता चल सके कि पैसे का गलत इस्तेमाल कैसे तथा क्यों किया गया था।
अधर में लटक गई थी कई छात्रों की पढ़ाई:
आपको बता दें कि FIIT JEE के अचानक बंद हो जाने पर अभिभावकों के द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा था कि संस्थान के द्वारा पहले तो 5-6 लाख रुपये फीस वसूली गई तथा फिर अचानक रातोंरात कोचिंग बंद कर दी गई थी।
वहीं रातों-रात टीचर्स के द्वारा इस्तीफा दे दिया गया तथा छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई थी। प्रोटेस्ट कर रहे अभिभावकों के द्वारा यह आरोप भी लगाया गया था कि अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के माध्यम से फिर से शुरू किया गया है, जिसे लेकर सभी अभिभावकों में भारी नाराजगी भी थी।