उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर (GBN) को मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड के द्वारा प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में GBN को 10वां स्थान भी मिला है।
बता दें की मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड के माध्यम से शासन स्तर पर पुलिस के कार्यों की समीक्षा की जाती है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की रैंकिंग की बात करे तो इसने पीआरवी रिस्पांस टाइम से लेकर अग्नि हादसों को काबू करने और साथ ही गुंडा एक्ट पर भी कार्रवाई करने में बेहतर रैंकिंग प्राप्त की है।
1 अप्रैल वर्ष 2023 से लेकर 8 मार्च वर्ष 2024 के बीच देखे तो डायल 112 पीआरवी का रिस्पांस टाइम तथा साथ में आबकारी एक्ट के अंतर्गत भी 1 जुलाई 2023 से लेकर 29 फरवरी साल 2024 तक बड़ी कार्रवाई की गई।
वहीं दूसरी ओर अग्नि हादसों की बात करे तो इसे नियंत्रण को लेकर भी नोएडा में काफी अच्छा काम किया गया है तथा सजगता और जिम्मेदारी के साथ अग्नि सुरक्षा एनओसी भी जारी की गई हैं। साथ ही उन्हें चरित्र प्रमाणपत्र बनाने से लेकर सीसीटीएनएस में भी बेहतर एवं उच्च श्रेणी के कार्य किए गए।
रैंकिंग से पता चलता है कि जीबीएन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के संबंध में भी आरोपियों के खिलाफ सख़्त और तीव्र कार्रवाई की गई तथा कर्मचारी सत्यापन को लेकर, गुंडा एक्ट पर कार्रवाई तथा एनडीपीएस एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत भी बेहतर कार्रवाई करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया गया है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि कमिश्नरेट पुलिस यहां के आम लोगों की सुरक्षा एवं समन्वय को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस तथा जनता के बीच सौहार्द एवं समन्वय स्थापित करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।