नोएडा: शहर में हॉलिडे पैकेज के बहाने लोगों से ठगी करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी सुमित नेगी ने फेज-वन थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक फर्जी कंपनी ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। ठगी के खुलासे के बाद आरोपी कंपनी का दफ्तर बंद मिला और सभी कर्मचारी फरार हो गए हैं।
कैसे हो रही थी ठगी?
सुमित नेगी के अनुसार, 12 सितंबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने खुद को एक ट्रैवल कंपनी, सोफील क्रोइस एस हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड की कर्मचारी बताया और पांच साल की सदस्यता का आकर्षक हॉलिडे पैकेज ऑफर किया। महिला ने कंपनी का पता नोएडा के सेक्टर-3 में बताया गया।
जब सुमित ने दिए गए पते पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तो वहां उनकी मुलाकात करण गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुई। करण ने उन्हें पांच साल के मेंबरशिप के बदले 76,500 रुपये जमा करने को कहा। सुमित ने बिना देर किए क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर दिया।
कैसे हुआ ठगी का खुलासा?
शुरुआत में कंपनी ने सुमित को कुछ होटलों की लिस्ट दी लेकिन जब उन्होंने बुकिंग करवाने की कोशिश की तो कोई रिजर्वेशन नहीं हुआ। शिकायत की धमकी देने पर कंपनी ने एक बार हॉलिडे बुक कर दिया। यात्रा से लौटने के बाद जब उन्होंने फिर से पैकेज का लाभ उठाने की कोशिश की तो कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
संदेह होने पर सुमित दोबारा ऑफिस पहुंचे जहां पहले से ही कुछ अन्य पीड़ित भी मौजूद थे। सभी ने बताया कि उनके साथ भी इसी तरह की ठगी हुई है।
कई लोगों से को लाखों रुपये की ठगी
-नवीन गर्ग (सेक्टर-16 निवासी) ने बताया कि उन्होंने पांच साल के पैकेज के लिए 1.35 लाख रुपये दिए थे।
-सिद्धार्थ विहार निवासी कपिल कुमार गुप्ता ने 10 साल की सदस्यता के लिए 1.95 लाख रुपये जमा किए थे।
-गुलमोहर गार्डन के कपिल शर्मा ने तीन साल के मेंबरशिप के लिए 53,000 रुपये चुकाए।
-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राजन गुप्ता ने 10 साल की सदस्यता के लिए 1.83 लाख रुपये दिए थे।
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है और ठगी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ितों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा दी जाएगी।