उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के थाना सेक्टर-39 में पुलिस तथा बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगने की खबर हैं साथ ही भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि घायल हुए बदमाशों के पास से करीब 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए है अब पुलिस के द्वारा उन तीनों बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड भी अब खंगाला जा रहा है।
गौरतलब हैं कि थाना सेक्टर-39 के क्षेत्र में इन तीनों बदमाशों के द्वारा लूट की 2 वारदातों को भी अंजाम दिया गया था।
पुलिस को देखकर भागे तीनों अपराधी
ADCP मनीष मिश्र ने बताया है कि थाना सेक्टर-39 पुलिस के द्वारा सेक्टर-96 के तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक ही मोटरसाइकिल पर बैठे 3 व्यक्तियों को आता देख कर पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया।
लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने रुकने की बजाय तेजी के साथ हाजीपुर अंडर पास वाली सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस की टीम के द्वारा कंट्रोल रूम को इसके बारे अवगत कराते हुए उन बदमाशों का लगभग 400 मीटर तक पीछा भी किया गया।
घेराबंदी करके पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा
बदमाशों का पीछे करते हुए पुलिस के द्वारा सर्विस रोड हाजीपुर की अंडरपास की तरफ घेराबंदी करते हुए उन सभी को रोकने का प्रयास भी किया गया। लेकिन बदमाशों के द्वारा अपने आपको घिरता हुआ देख कर सिक्का मॉल के सामने से सर्विस रोड पर आकर पुलिस की टीम पर जान से मारने की नीयत के साथ फायर किया गया।
हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई। जिस वजह से मोटरसाइकिल पर सवार 2 बदमाशों के पैर पर गोली लग गई। जिस कारण पुलिस उन दोनों को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस के अनुसार दोनों दिल्ली के रहने वाले है जिनकी पहचान अरूण पुत्र गुड्डू उर्फ विदेश तथा गौरव पुत्र ब्रिजपाल के रूप में हुई हैं।
कांबिंग के बाद तीसरे बदमाश को किया गिरफ्तार
दो बदमाशों को गोली लगने के बाद तीसरा बदमाश वहां से अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। लेकिन कांबिंग के बाद पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान विकास पुत्र बृजभान के रूप में की गई है।
बदमाशों को पकड़ने के बाद उनकी जांच शुरू हुई। जिसमे पुलिस को करीब 1 लाख रुपये नगद प्राप्त हुए। वहीं 1 स्पलेंडर मोटरसाइकिल मिली, जो बिना नम्बर के थी। इसी के साथ पुलिस को उनके पास से 2 अवैध तमंचे तथा कई कारतूसें भी बरामद हुईं है।
पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए रुपए थाना सेक्टर-39 के क्षेत्र में उनके द्वारा की गई लूट के ही है। जिसका सफल अनावरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल को भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा फिलहाल इनका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।