नोएडा में अपराधियों को सता रहा हैं “ऑपरेशन कन्विक्शन” का डर!: मात्र 27 महीने में 3932 अपराधियों को भेजा गया जेल, जानें क्या है यह ऑपरेशन और?
नोएडा में अपराधियों को सता रहा हैं “ऑपरेशन कन्विक्शन” का डर!

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते ही बीते 27 महीने में तकरीबन 3932 अपराधियों को सजा दिलाई जा चुकी है। वहीं सजा पाने वाले यह सभी आरोपी संगीन अपराधों में संलिप्त हुआ करते थे। आपको बता दें कि पकड़े गए इन आरोपियों में से करीब 33 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा भी हुई है। गौरतलब है कि यह आंकड़े कमिश्नरेट पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से जारी किए गए हैं। 

अलग अलग केसों में करीब 3932 अपराधियों को मिली सजा:

दरअसल 1 जनवरी 2023 से लेकर 10 अप्रैल 2025 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस के द्वारा जघन्य अपराधों को चिन्हित करके लगभग 3932 अपराधियों को प्रभावी पैरवी के पश्चात परिणामस्वरूप सजा दिलाई गई। वहीं इस अवधि में पॉक्सो ऐक्ट के संबंधित करीब 83 केस, रेप के 10, दहेज हत्या के 4, अपहरण के 20, हत्या के 31, डकैती के करीब 13 केस के अपराधियों को सजा मिली है।इसी क्रम में लूट के लगभग 302, गिरोहबंद अधिनियम से संबंधित करीब 65, चोरी के कुल 1120 तथा आर्म्स ऐक्ट से संबंधित लगभग 766 केस में सजा दी गई है। वहीं तकरीबन 1153 अन्य केसों में भी आरोपियों को सजा मिली। इस प्रकार कुल 3567 केस में लगभग 3932 अपराधियों को सजा दिलाई गई है।

33 अपराधियों को आजीवन कारावास:

इतना ही नहीं बल्कि इस अवधि में प्रभावी पैरवी के चलते ही कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा करीब 33 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में भी सफलता प्राप्त की गई है। इसके अतिरिक्त लगभग 24 अपराधियों को 20 साल की एवं कुल 22 अपराधियों को 10 साल के कारावास की सजा भी दिलाई गई है। वहीं अपराधियों को सजा दिलाने का यह सिलसिला लगातार जारी है। ताकि शहर में अपराधिक मामलों में कमी लाई जा सके।

आइए जानते हैं कि आखिर क्या है “ऑपरेशन कन्विक्शन”:

आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से अपराधियों को पकड़ने के लिए “ऑपरेशन कन्विक्शन” चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ही तीनों जोन की पुलिस रेप, हत्या, लूट, अपहरण, पॉक्सो ऐक्ट, दहेज हत्या और डकैती जैसे जघन्य अपराधों को चिन्हित करती है और फिर न्यायालय में प्रभावी पैरवी भी करती है। इसी क्रम में सभी जोन में पुलिस के द्वारा विवेचना को निष्पक्षता एवं गुणवत्ता के साथ में समय से पूर्ण कर रही है। साथ ही ऐसे सभी मामलों से जुड़े साक्षियों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जिसके बाद इन सभी अपराधियों को कठोर सजा भी दिलाई जा रही है।

अन्य खबरे