नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के द्वारा अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक कैब चालक के साथ मारपीट की गई और बाद में उससे रुपये भी लूट लिए गए ऐसे आरोप पीड़ित द्वारा लगाए गए जिसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा मामले के आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है।
आइए जानते हैं कि कैब चालक से कैसे की गई लूट:
यह पूरा मामला 3 अगस्त की रात लगभग 1 बजे का है। दरअसल बागपत का रहने वाला राकेश तोमर दिल्ली में एक कैब चलाता है। राकेश का यह आरोप है कि वह दिल्ली से एक महिला सवारी को लेकर नोएडा के गौर सिटी में छोड़ने पहुंचा था। लेकिन तभी वहां पर ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा के द्वारा वर्दी का रौब दिखाते हुए उसको रोका गया तथा उसे गाड़ी से उतार लिया गया।
उसने बताया कि दरोगा महिला सवारी को भी कैब से जबरन उतारकर अपनी गाड़ी में बैठाने लगे। लेकिन महिला ने जब यह बताया कि वह सवारी है तथा कैब बुक करके यहां लाई है। तब उन्होंने महिला को छोड़ दिया। लेकिन उसके बाद उन्होंने कैब ड्राइवर राकेश के साथ जमकर मारपीट की। उसका यह भी आरोप है कि दरोगा ने जबरन उसकी जेब में रखे हुए 7000 रुपये भी लूट लिए। जिसके बाद कैब चालक के द्वारा इस मामले की शिकायत भी की गई।उसने बताया कि शिकायत के बावजूद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत उसने पुलिस कमिश्नर से की और फिर आदेश के बाद जब ACP बिसरख ने इस पूरे प्रकरण की जांच की तो जांच में यह एकदम सही पाया गया।
इनके खिलाफ लिया गया सख्त एक्शन:
दरअसल आरोपी एक SI ट्रेनी दरोगा है। मामले को लेकर उस पर तथा उसके 2 साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं ट्रेनी दरोगा को तत्काल प्रभाव के साथ सस्पेंड करके उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं उसके साथियों को पकड़ने हेतु एक पुलिस टीम भी बनाई गई है।बता दें पुलिस कमिश्नर ने इस पूरी घटना को छुपाने के लिए सेंट्रल नोएडा की DCP को भी हटा दिया गया है। वहीं साथ में बिसरख थाने के प्रभारी तथा एक अन्य दरोगा को भी तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। सूचना है कि आरोपी दारोगा के खिलाफ विभाग के द्वारा बर्खास्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी दरोगा हुआ गिरफ्तार, 2 गाड़ी भी सीज:
वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद देर रात बिसरख खाने में पहुंची तथा ACP की जांच के बाद ही उन्होंने इस पूरे मामले मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए और तत्काल प्रभाव से सभी आरोपियों ऑफ एक्शन लेने के लिए कहा।
इसके बाद ही बिसरख थाने पर तैनात ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा तथा उसके दोनो साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी दरोगा को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने उस घटना में प्रयुक्त 2 गाड़ियों को भी सीज कर दिया है। वहीं आरोपी दारोगा के अलावा अभिनव एवं आशीष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि वह दोनो अभी फरार है।
DCP सुनीति को भी पद से हटाया गया:
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में कई बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। दरअसल जांच में यह पाया गया कि कई बड़े अधिकारियों के द्वारा इस घटना को छुपाने का प्रयास किया गया था। जिसके चलते ही उन पर भी एक्शन लिया गया है।इस क्रम में सेंट्रल नोएडा की DCP सुनीति को भी उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिसरख थाने के प्रभारी अरविंद कुमार तथा गौर सिटी के चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र एवं 1 अन्य दरोगा मोहित को भी तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया है।