कॉमर्शियल टैक्स अफसर ने मारी खुद को गोली: बुलंदशहर में CTO पद पर थे तैनात, जानें क्या हैं पूरा मामला...
कॉमर्शियल टैक्स अफसर ने मारी खुद को गोली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कॉमर्शियल टैक्स अफसर के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई। दरअसल बीती शनिवार की आधी रात को अफसर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को ही गोली मारी। हालांकि उनके पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है लेकिन सुसाइड का मुख्य कारण फैमिली इश्यू बताया जा रहा है।

बुलंदशहर में GST विभाग में थे तैनात:

आपको बता दें कि वह बुलंदशहर में GST विभाग के सीटीओ पद पर तैनात थे। लेकिन फिलहाल वह अपने नोएडा सेक्टर-41 स्थित घर पर थे और यहीं पर उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी बताया है कि 55 साल के अनिल माथुर बुलंदशहर में जीएसटी विभाग में CTO के रूप में तैनात थे। वह अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-41 में रहते थे।

घर पर चल रहा था झगड़ा:

पुलिस ने बताया कि शनिवार की आधी रात को पारिवारिक विवाद के पश्चात उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ही अपने सिर में गोली मार ली और आत्महत्या कर ली। 

पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि उनके घर में पहले से ही आपस में झगड़ा चल रहा था। दरअसल शराब पीने को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था। इसी कारण ही शायद उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

पुलिस करेगी परिवार के लोगों से पूछताछ:

दरअसल शनिवार रात को अनिल माथुर जब अपने घर आए तो उनके परिवार के लोगों ने उनसे कुछ कह दिया। जिस पर विवाद हो गया तथा उन्होंने अपने कमरे में जाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हालांकि घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम है। बीते रविवार को मृतक के पैतृक गांव तथा बुलंदशहर ऑफिस के लोग भी नोएडा पहुंचे। वहीं उनके अंतिम संस्कार के बाद पुलिस के द्वारा उनके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

अन्य खबरे