8 मार्च को नोएडा ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं सीएम योगी!: कुछ कंपनियों के शुभारंभ कार्यक्रम और...? जानें पूरी खबर
8 मार्च को नोएडा ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं सीएम योगी!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 मार्च को नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में आने की संभावना है। इसके साथ ही वह इस दिन नोएडा में अलग-अलग कंपनियों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि यह तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास ही मौजूद हैं।

इन 3 कंपनियों का होगा शुभारंभ:

दरअसल नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि सेक्टर-145 एमएक्यू (MAQ) सॉफ्टवेयर कंपनी की एक इमारत बनकर बिल्कुल तैयार है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। 

वहीं सेक्टर-145 में स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूखंड का शिलान्यास भी योगी आदित्यनाथ करेंगे। 

साथ ही सेक्टर-132 में सीपी कंपनी का एक डाटा सेंटर बनकर भी तैयार है। मुख्यमंत्री योगी इसका भी लोकार्पण करेंगे।

आपको बता दें कि नोएडा के इन तीनों कार्यक्रमों के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भी शामिल होने के लिए जाएंगे।

अभी नहीं हुई औपचारिक घोषणा:

हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री के आने का अभी तक कोई आधिकारिक रूप से कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन उनके आने की अधिक संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए हमारे द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही तीनों कार्यक्रम स्थल के पास में सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक की जा रही है।

इसके अतिरिक्त सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई तथा हरियाली समेत सभी जरूरी व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। नोएडा के चिल्ला, डीएनडी तथा कालिंदी कुंज बॉर्डर एवं सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से एमपी टू एलिवेटेड रोड पर होते हुए नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सड़कों पर व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट भी जा सकते हैं CM योगी:

अधिकारियों ने बताया है कि नोएडा में कार्यक्रम करने के बाद योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के एक कार्यक्रम में भाग लेने जायेंगे। इसके पश्चात वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मौके पर वहां जा सकते है। बता दें कि इसी वर्ष के अप्रैल माह में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कामर्शियल फ्लाइट अपना उड़ानें भर सकती है।

अन्य खबरे