सीएम योगी ने महाराणा प्रताप और शिवाजी को बताया असली नायक: विरोधियों को घेरने के साथ ही गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां? कहां नोएडा और ग्रेनो अब…
सीएम योगी ने महाराणा प्रताप और शिवाजी को बताया असली नायक

 गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शनिवार को नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 उद्यमियों को प्रोत्साहन के तौर पर कुल 617 करोड़ रुपये का चेक भी दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहरवासियों को करोड़ों की अन्य कई सौगातें भी दी।

इसके साथ ही उन्होंने नोएडा में राजकीय कॉलेज, स्टेडियम समेत 100 बेड का अस्पताल एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पहचान और सुरक्षा का कोई संकट नहीं है। लगभग 66 करोड़ लोग महाकुंभ में आए थे लेकिन कोई छेड़छाड़ तथा अपराध की घटना नहीं हुई।

आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने इन कार्यक्रमों में क्या-क्या कहा?

1) पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने किया है काफी विकास:

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के द्वारा काफी विकास किया गया है। इन्हीं 10 वर्ष में करीब 22 नए एम्स खुले हैं। इससे पहले 60 सालों में केवल 6 ऐम्स खुल पाए थे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि हालांकि इसमें निजी क्षेत्र के द्वारा जो भागीदार की गई है उससे सरकार को एक बड़ी मदद मिली है। दरअसल शिक्षा तथा स्वास्थ्य दोनों ही क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी की वजह से ही प्रदेश को लगातार प्रगति पर ले जाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन हमने 40 शुरू किए हैं। जिनमें से 3 पीपीपी मोड में हैं। साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की तरफ कदम बढ़ाए। महराजगंज, संभल तथा शामली में खुले। उत्तर प्रदेश में हर जिले में निःशुल्क डायलीसिस शुरू की गई। सीटी तथा एम आर आई निःशुल्क शुरू कराया गया।

2)आयुष्मान कार्ड में सभी को 5 लाख रुपये तक की मिली सुविधा:

साथ ही हर रविवार को पीएचसी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगता है और ओपीडी चलती है। जांच भी होती है। वहीं 10 करोड़ गोल्डन कार्ड भी जारी किया। इस बार के बजट में सभी आंगनवाड़ी, आशा तथा चौकीदार सभी को 5 लाख रुपयों की आयुष्मान कार्ड सुविधा देने की शुरूआत की है।

उन्हीं कहा कि महाकुंभ में करीब 66 करोड़ लोग पहुंचे और यह सब कुशल प्रबंधन से हुआ। लोगों ने आने से पहले कोई भी चिंता नहीं की। अनुमान से प्रतिदिन 3 से 4 गुना लोग पहुंचे। सनातन के अतिरिक्त सभी ने कुंभ में डुबकी लगाई तथा धन्य हो कर वापस गए। मेडिकल टूरिज्म अब बहुत बड़ा क्षेत्र बन रहा है।

3)NCR के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलेगी सुविधा:

सीएम ने कहा कि हमारे NCR के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में जो भी सुविधा चाहिए थी वह अब शारदा में मिलेगी। वहीं कोविड काल खंड में शारदा के द्वारा सरकार के साथ मिलकर अच्छी सेवा तथा सुविधा दी गई। करीब 400 बेड शुरू में दिए गए। हालांकि दिल्ली में व्यवस्था थोड़ी बिगड़ी थी और वहां से लोग गौतम बुद्ध नगर समेत गाजियाबाद यहां तक की बागपत, शामली तक भी लोग गए थे। 

4)कानून व्यवस्था अच्छी होने के बाद निवेशकों का बढ़ा भरोसा:

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने तथा उद्योगों के अनुकूल वातावरण तैयार करने के कारण निवेशकों का विश्वास काफी बढ़ा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को भी बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया गया है, जिससे निवेशकों को कई सुविधाएं मिल रही हैं। सभी निवेश को सारथी पोर्टल के माध्यम उनके एमओयू मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि निवेश परियोजनाओं की प्रगति को और तेज किया जा रहा है।

5)महाराणा प्रताप और शिवा जी को बताया असली नायक:

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी किया। योगी ने सपा विधायक अबू आजमी का नाम लिए बिना ही कहा कि जो लोग राष्ट्र नायकों को सम्मान नहीं दे सकते हैं वह किसी मानसिक विकृति के शिकार हो गए हैं। उनके इलाज की अब आवश्यकता है।

सीएम योगी ने कहा कि असली नायक तो हमारे महाराणा प्रताप हैं, जिन्होंने अकबर को अपने घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिए थे। साथ ही नायक तो छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, जिन्होंने औरंगजेब को भी घुट-घुटकर बेमौत मरने के लिए मजबूर कर दिया था। इसलिए हमारे नायक शिवाजी महाराज हैं न कि औरंगजेब।

चित्तौड़ की माटी को तीर्थ मानते हैं लोग: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि जिन्होंने सनातन धर्म, भारत तथा उसकी संस्कृति को नष्ट करने का कोई प्रयास किया है, जिन्होंने हमारी परंपरा को रौंदने हेतु तमाम षड़यंत्र किए हों, वह भारत के कभी भी राष्ट्रनायक नहीं हो सकते हैं। हम अपना राष्ट्रनायक उन्हें मानते हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र तथा धर्म के
लिए कुछ समर्पित किया हो। 

महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज तथा गुरु गोविंद सिंह का योगदान इस दिशा में अविस्मरणीय रहा है। इसके साथ ही महाराणा प्रताप का जीवन तो हमें सदैव ही प्रेरणा देता है। आज भी कोई अगर चित्तौड़गढ़ जाता है तो वह हल्दीघाटी की माटी को ले जा कर उसे तीर्थ के रूप में अपने घर सम्मानित करता है। याद करिए यह भारत के अंदर ही हो सकता है कहीं और नहीं।

बहता पानी और रमता जोगी कभी गंदा नहीं होता: सीएम योगी

सीएम ने आगे कहा कि जिन्हें भारत के इतिहास तथा परंपरा की जानकारी नहीं है वह भारत की संस्कृति को भी कभी नहीं जान पाएंगे और उन लोगों से कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। वह आज भी कूप मंडूक बन कर ही जी रहे हैं।

याद करिए महाकुंभ के बारे में, कोई विधर्मी महाकुंभ के बारे में तमाम दुष्प्रचार करता था, लेकिन उतनी ही बड़ी संख्या में महाकुंभ में लोगों ने आकर उन्हें चिढ़ाया था। वहीं कोई बोलता था कि यहां बहुत गंदगी है, तो जनता जनार्दन तथा सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा उन्हें जवाब दिया जाता था कि बहता पानी तथा रमता जोगी कभी भी गंदा नहीं होता है।

महाकुंभ की एकता को होली ने आगे बढ़ाया: सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी आस्था है कि मैं त्रिवेणी के इस महासंगम को पवित्र भाव से देखता रहूं और उसी पवित्र भाव के साथ में करीब 66 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कल में बरसाना गया था। हमारी ब्रजभूमि अब रंगोत्सव में डूबी हुई है। कल वहां लड्डू मार होली थी और आज लट्ठ मार होली है। लोग पूरे रंग से सराबोर थे। क्या देसी और क्या विदेशी, क्या भारत के और क्या दुनिया के।

विदेशियों को तो लोगों ने बताया था कि यहां पर भेदभाव होता है, सभी लोग जाति के नाम पर बंटे हुए हैं। लेकिन उन्होंने यहां देखा कि यहां न कोई जाति है और न क्षेत्र, न कोई भाषा और न ही कोई पंथ का विवाद है। सभी रंग-गुलाल के साथ में उत्साह एवं उमंग के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं। एकता का जो संदेश महाकुंभ से आगे बढ़ा है, होली के उत्सव ने उसे और भी अधिक मजबूती के साथ बढ़ाने का काम किया है।

सीएम योगी के आने पर सुरक्षा रही चाक-चौबंद:

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के दौरे को देखते हुए यातायात विभाग के द्वारा डायवर्जन प्लान जारी किया गया था, साथ ही सुरक्षा के लिए भी अलग-अलग इलाकों में करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी वहां के सभी रास्तों पर नजर रखी गई थी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखे थी। घर से निकलने वाले सभी वाहन चालकों को यातायात विभाग की तरफ से पहले ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बता दिया गया था।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के विकास की दिशा में एक बेहद अहम कदम साबित होगा, जिससे इन सभी इलाकों में रोजगार के अवसरों के बढ़ने के अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का भी निरंतर विकास हो सकेगा।

 

अन्य खबरे