नोएडा में 4 अप्रैल से हर दिन चलेगा सफाई अभियान: प्राधिकरण ने निर्धारित की काम की समय सीमा, तय समय में काम न होने पर होगी कार्यवाही..
नोएडा में 4 अप्रैल से हर दिन चलेगा सफाई अभियान

नोएडा प्राधिकरण की टीमें सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 4 अप्रैल से अब हर दिन सड़कों पर उतरेंगी। साथ ही वहां के अधिकारी भी फील्ड में जाकर उनके कामों का जायजा लेंगे। बता दें कि इसके लिए महाप्रबंधक जल, उप महाप्रबंधक सिविल, विद्युत यांत्रिक सहित कुल 8 वरिष्ठ प्रबंधक को निरीक्षण के लिए चुना गया है। इसके साथ ही शहर को कई क्षेत्र में भी बांट दिया गया है। 

तय समय में निपटारा न करने पर होगी कार्यवाही:

दरअसल ये अधिकारी निरीक्षण करके जो भी समस्याएं अथवा शिकायतें बताएंगे उनके निपटारे के लिए विभागों की समय-सीमा भी तय कर दी गई है। साथ ही यदि तय समय में इसका निपटारा नही होता है तो इसके लिए विभागों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी होगी। 

नोएडा प्राधिकरण के CEO संजय खत्री की तरफ से जारी आदेश में यह कहा गया है कि महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक के द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा। ACEO भी हर 3 दिन में वहां का निरीक्षण करेंगे।

यह निरीक्षण सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू कर दिया जायेगा। निरीक्षण में मिलने वाली उस क्षेत्र की समस्याओं को सूचीबद्ध करके रिपोर्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी अधिकारी की ही होगी। फिर समस्याओं का निपटान करके उसके फोटो के साथ विभागों को दिखाकर रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

समझते हैं समस्याओं के निपटारे की कितनी है समय सीमा:

उद्यान विभाग:

पार्कों की सफाई और पानी डलवाना के लिए - 3 दिन का समय है। 
ग्रीन बेल्ट की सफाई के लिए - 7 दिन हैं।
पेड़ों की छटाई के लिए - 3 दिन निर्धारित किए गए हैं। 

सिविल विभाग:

फुटपाथ, सड़क की मरम्मत, खाली पड़े भूखंड की सफाई के लिए - 3 दिन होगे।
नाली, पटरी, सेंट्रल वर्ज की मरम्मत, अतिक्रमण - 7 दिनों का समय दिया गया है। 

विद्युत यांत्रिक विभाग:

स्ट्रीट लाइट की मरम्मत 2 दिनों में करनी होगी। तो वहीं पोल व पैनल मरम्मत के लिए - 7 दिन निर्धारित किए गए हैं। 

जल व सीवर विभाग:

सीवर लाइन का मैन होल ओवर फ्लो होने पर तथा ढक्कन बदलने के लिए - 2 दिन का समय है।
वहीं पानी लाइन की मरम्मत के लिए भी - 2 दिन का समय निर्धारित किया गया है।

जन स्वास्थ्य विभाग:

सड़क की सफाई तथा नाली की सफाई एवं कूड़े के ढेर का निपटारा तथा जंगल की सफाई एवं गोबर की सफाई तथा सी एंड डी वेस्ट का निपटारा के लिए - 2 दिन रखे गए हैं।
वहीं मृत पशुओं का निपटारा उसी दिन में 4 घंटे के अंदर करना होगा।

अन्य खबरे